Monday, March 31, 2025

उद्योगपति गौतम अडानी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

Share

उद्दोगपति गौतम अडानी अचानक रांची पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद से चर्चा का माहौल बना हुआ है.

रांची: अडानी समूह के अध्यक्ष सह देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति गौतम अडानी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि आईपीआरडी के स्तर से इस मुलाकात को औपचारिक बताया गया है. कहा गया है कि इस दौरान निवेश से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई है.

खास बात है कि राज्य गठन के बाद ऐसा पहला मौका है जब प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी रांची आए और सीएम से मुलाकात के बाद वापस लौट गये. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7:00 के करीब उद्योगपति गौतम अडानी अपनी एक टीम के साथ चार्टर्ड प्लेन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रात करीब 10 बजे वापस लौट गए.

इसी कड़ी में कंपनी को हजारीबाग के बड़कागांव स्थित गोंदलपुरा में कॉल ब्लॉक आवंटित हुआ है, लेकिन जमीन अधिग्रहण करने के लिए कंपनी को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, अडानी समूह का झारखंड से गहरा जुड़ाव तब बना, जब कंपनी ने गोड्डा में पावर प्लांट स्थापित किया. गोड्डा स्थित पावर प्लांट से बांग्लादेश बिजली सप्लाई होती है.

खास बात है कि पिछले बजट सत्र के दौरान गोड्डा स्थित अडानी पावर प्लांट का मामला सदन में उठा था. प्रदीप यादव ने ध्यान आकर्षण के तहत सदन को अवगत कराया था कि एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन का अधिग्रहण हुआ है. इस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने जवाब दिया था कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ पावर परचेज एग्रीमेंट की समीक्षा करेगी. लिहाजा, गौतम अडाणी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि पहले से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया था कि गौतम अडानी रांची आ रहे हैं.

gautam-adani-meet-hemant-soren-and-discuss-investment-in-ranchi

Read more

Local News