Thursday, May 1, 2025

ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ कई राज्यों के सीएम शामिल होंगे.

Share

रांचीः राजधानी रांची में 10 मई को ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक आयोजित होनी है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. बैठक को देखते हुए रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा ड्रिल शुरू कर दी गई है.गुरुवार को डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने रांची के पुलिस अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था के बिंदुओं पर कई दिशा निर्देश दिए.

रांची डीआईजी ने सुरक्षा को लेकर प्लानिंग की

रांची में होने जा रही ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार को डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने रांची के सिटी, ग्रामीण, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और प्रमुख थानेदारों के साथ सुरक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग के दौरान एसएसपी ने सभी वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों को कई अहम निर्देश दिए.

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ताः डीआईजी

डीआईजी सह एसएसपी रांची ने बताया की ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक को लेकर किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी उसे लेकर बैठक में मंत्रणा की गई है. पुलिस की ओर से हर तरह की प्लानिंग की गई है. रूट मैप से लेकर वीआईपी के रहने के स्थान, उनके आने-जाने के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था सभी बिंदुओं को लेकर प्लान तैयार किया गया है.

10 मई को होगी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची में 10 मई को ईस्टर्न जोनल काउंसिल ( पूर्वी क्षेत्र परिषद) की बैठक में शामिल होने के लिए अपने एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली ईस्टर्न जोनल काउंसिल की मीटिंग में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत कई आला अधिकारी भी शामिल होंगे.

कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

27वें ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में चार राज्यों के बीच आर्थिक, सामाजिक योजनाओं के साथ-साथ सीमा और अंतर्राज्यीय परिवहन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. आपको बता दें कि पूर्वी क्षेत्र परिषद का गठन राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और विकास कार्य को गति देने के उद्देश्य से किया गया है. बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी.

Ranchi Police Meeting

Read more

Local News