Wednesday, April 2, 2025

ईद पर चला ‘सिकंदर’ का जादू, दूसरे दिन की कमाई से 50 करोड़ का आंकड़ा पार, ‘छावा’ का ऐसे टूटा रिकॉर्ड

Share

सलमान खान की फिल्म सिकंदर को ईद का ज्यादा फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. फिल्म ने ईद पर कितनी कमाई की आइए जानें.

सलमान खान स्टारर मास एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर चुकी है. सिकंदर ने वर्ल्डवाइड 54.72 करोड़ रुपये से खाता खोला था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर ने 35.47 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. वहीं, ओवरसीज में फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म सिकंदर को उतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली है, जितनी इससे उम्मीद की गई थी.

सैकनिल्क की मानें तो, सिकंदर ने दूसरे दिन यानी सोमवार को 29 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म सिकंदर ने भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि फिल्म का अभी ऑफिशियल आंकड़ा आना बाकी है. बता दें, सलमान खान सिकंदर से ईद पर रिलीज हुई फिल्में बजरंगी भाईजान (27.25 करोड़ रुपये), रेस 3 (29.17 करोड़ रुपये), एक था टाइगर 32.93 करोड़ रुपये से का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, ओपनिंग डे कलेक्शन में सिकंदर फिल्म सुल्तान (36.54 करोड़ रुपये) और भारत (42.30 करोड़ रुपये) से पीछे हैं. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में सिकंदर सलमान खान की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें, सिकंदर साल 2025 की दूसरी बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन चुकी है. सिकंदर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली सलमान खान की 18वीं फिल्म बनने जा रही है.

2025 में भारत में बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

गेम चेंजर- 51 करोड़ रुपये

सिकंदर- 35.47 करोड़ रुपये

छावा- 33.1 करोड़ रुपये

विदामूयार्ची- 27 करोड़ रुपये

डाकू महाराज- 25.35 करोड़ रुपये

बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

टाइगर 3( 2023)- 43 करोड़ रुपये

भारत (2019)- 42.30 करोड़ रुपये

प्रेम रतन धन पायो (2015)- 40.35 करोड़ रुपये

सुल्तान (2016) 36.54 करोड़ रुपये

सिकंदर -35.47 करोड़ रुपये

टाइगर जिंदा है (2017)- 34.10 करोड़ रुपये

Sikandar box office Day 2 Collection

Table of contents

Read more

Local News