Monday, April 21, 2025

इडी कार्यालय केे बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Share

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार कोे रांची स्थित इडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पत्रिका 1938 में शुरू हुई थी.

रांची. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार कोे रांची स्थित इडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पत्रिका 1938 में शुरू हुई थी. इसका उद्देश्य अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम को प्रमुखता से छापना था. लेकिन अब इस मामले में भाजपा घबड़ाई हुई है और इडी को आगे करके सोनिया व राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है. इस मौके पर अभिजीत राज ने कहा कि इडी, सीबीआइ और आइटी जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा का तोता बन कर कार्य कर रही हैं. विरोध प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए डोरंडा थाना द्वारा युवा कांग्रेस के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर डोरंडा थाना ले आया गया. दो घंटे बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह डोरंडा थाना पहुंचे. इसके बाद निजी मुचलके के बाद सबको छोड़ा गया. मौके पर उज्जवल तिवारी, सौरभ अग्रवाल, आफताब आलम, देव शर्मा, सत्यम सिंह, प्रतिक सिन्हा, अभिजीत कमल, जमील अख्तर, कोमल कुमारी, शादाब खान, विक्की ठाकुर, विकास सिंह, वेद प्रकाश, पूनम यादव, गौरव सिंह, नितेश भारद्वाज, अमित यादव, आजाद अंसारी, मोती पासवान, विशाल, अरुण सांगा, नीरज सिंह, अशरफ अली, अमरनाथ मुंडा आदि उपस्थित थे.

Table of contents

Read more

Local News