अतुल सुभाष आत्महत्या जैसा मामला रीवा में भी सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
रीवा: सिरमौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बीते दिनों एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम में लाइव आकर पहले तो अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए. इसके बाद घर के अंदर ही आत्महत्या कर ली. बताया गया कि जिस वक्त पति ने आत्मघाती कदम उठाया उस वक्त उसकी पत्नी इंस्टाग्राम में अपने पति की लाइव मौत का तमाशा देख रही थी. पूरे मामले पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की तो कई चौंका देने वाले खुलासे हुए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने पत्नी और सास दोनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
रीवा में अतुल सुभाष जैसा कांड
देश भर में बहुचर्चित सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस में भी अतुल ने मौत से पहले कई पेज का नोट लिखा था. आत्महत्या करने से पहले अतुल ने अपनी पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद खुद का वीडियो बनाते हुए अतुल ने मौत को गले लगा लिया था. जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा था. इसी तरह से हाल ही में मेरठ कांड में भी पति और पत्नी के गहरे रिश्ते को तार-तार कर दिया. जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
इंस्टाग्राम में लाइव आकर पति ने लगाया मौत को गले
रीवा जिले के सिरमौर के आमा नौढ़िया गांव के रहने वाले शिव प्रकाश त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के वर्धा में किसी मंदिर में पुजारी थे. बीते कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में इनके पैर में गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण वह अपने गांव वाले घर में आकर रहने लगे. बीते दिनों शिव प्रकाश त्रिपाठी ने इंस्टग्राम में लाइव आकर पत्नी और सास पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और आत्महत्या कर ली थी. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी.
- छतरपुर: क्या प्रेम-प्रसंग ने ले ली टीआई की जान?, पुलिस ने युवती समेत 15 लोगों को पकड़ा
- ‘मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं, मैं न अच्छा बेटा न अच्छा इंसान’, पोस्ट कर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
पत्नी और सास को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि “बीते दिनों शिव प्रकाश त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या की थी. घटना की जांच की गई थी. पुलिस की टीम ने जांच करते हुए मृतक शिव प्रकाश त्रिपाठी की पत्नी प्रिया त्रिपाठी और सास गीता दुबे को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पूछताछ करके न्यायालय में पेश करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है. ग्राम रिमारी थाना बैकुंठपुर में शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी हुई थी.”