आरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरा में अतिक्रमण हटाने गई महिला मजिस्ट्रेट सह आरा सीओ पल्लवी गुप्ता के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की। उनके बाल पकड़कर सड़क पर पटका गया और कपड़े फाड़ दिए गए। सुरक्षा गार्ड्स पर भी हमला किया गया। इसके बावजूद सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर दो मंजिला मकान को गिरवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।
आरा। जिला मुख्यालय के सरदार पटेल बस पड़ाव के समीप कायमनगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई महिला मजिस्ट्रेट सह आरा सीओ के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की है।
सीओ पल्लवी गुप्ता के बाल पकड़ कर मुख्य सड़क पर पटकते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। बीच बचाव करने वाले सुरक्षा गार्ड्स पर भी लोगों ने हमला किया।
इस घटना के बाद कुछ देर तक अपरातफरी मची रही। इसके बावजूद, मौके पर डटी रही सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को गिरवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।
तमाम आशंका के बाद भी पर्याप्त मात्रा में बिना सुरक्षा बल मिले अंचलाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण स्थल पर चले जाने के बाद उक्त घटना हुई है।
मालूम हो कई दिनों से यहां पर तनाव चल रहा था और दबंग अतिक्रमणकारियों ने शनिवार को जेसीबी पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की थी।
इसके बाद भी बिना पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल के मंगलवार को फिर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंच गई थी। सदर सीओ मौके पर मौजूद थीं।
जैसे ही दो मंजिला मकान को जेसीबी से गिराया जाने लगा, टो उसके घर के कुछ पुरुष और महिला सदस्यों ने सीओ पर हमला कर दिया।
उन्हें मारपीट कर सड़क पर गिराने के साथ उनके कपड़े फाड़ दिए गए। बचाव में उतरे सुरक्षा बलों से भी हाथापाई की गई तब तक अगल-बगल के पुलिसकर्मी जुट गए और बलपूर्वक अतिक्रमणकारियों को हटाया।
मारपीट की घटना की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत डीएम के पास की जाएगी। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज होगी।
कम सुरक्षा बलों के कारण हुई मारपीट की घटना बड़ा हादसा टला
- तमाम तरह की आशंका और टकराव की स्थिति बने रहने के बाद भी काफी कम सुरक्षा बलों के साथ अतिक्रमण स्थल पर जाना कई सवाल खड़े करता है।
- स्थानीय दबंग लोग शराब का भी कारोबार करते हैं। इस कारण इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसके बाद भी सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में नहीं दी गई थी।
- बाल बाल बड़ा हादसा होने से बच गया वरना प्रशासन की इस मामले में और ज्यादा किरकिरी होती।
अलग अलग मामलों में पांच को जेल
उधर, पीरो थाना की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बक्सर जिले के गिरधर बरांव निवासी कमलेश सिंह, पीरो निवासी अलाउदिन इदरीसी और अनवर खान को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वहीं, अलग-अलग मामलों में वांछित पीरो निवासी मो हसनैन खान और मो इरफान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दोनो के खिलाफ न्यायाल की ओर से वारंट जारी किया गया है।