महाराष्ट्र के पुणे में आम खाने की अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने आम का लुफ्त उठाया.
पुणे: गर्मी का मौसम आते ही फलों के राजा आम का इंतजार शुरू हो जाता है, खासकर बच्चों में. इस बार, पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित “महाराष्ट्र माझा आम महोत्सव” में बच्चों ने आम खाकर खूब आनंद लिया. इस महोत्सव में आयोजित “आम खाओ प्रतियोगिता” बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्लेट में सजे रसीले आमों पर टूट पड़े.बच्चों में आम खाने को लेकर इतना उत्साह था कि उन्होंने पल भर में ही अपनी प्लेट की सफाई कर दी. आमों की मिठास और बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी.

आयोजक रवि सहाने ने बताया कि मनसे पिछले 16 सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आम खाने का भरपूर मौका देना है और उन्हें इस स्वादिष्ट फल के साथ एक यादगार अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि इस बार भी 30 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और सबसे तेजी से आम खाने वाले विजेता को आमों का एक डिब्बा पुरस्कार के रूप में दिया गया.

आम खाओ प्रतियोगिता में बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी. आम देखते ही उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने मात्र दो मिनट में ही अपनी प्लेट साफ कर दी. बच्चों ने बताया कि वे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज उन्होंने जी भरकर आम खाए जिससे वे बहुत खुश हैं.
