हाल ही में होली से पहले लाभुकों के खाते में एक साथ तीन माह की किस्त 7500 रुपए ट्रांसफर किये गये है. हालांकि ऐसे लाभुक भी है जिन्हें विभिन्न कारणों से अब तक राशि नहीं मिली है.
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मंईयां सम्मान योजना’ के एक साथ तीन माह की राशि हाल ही में ट्रांसफर कर दिये गये. हालांकि कई लाभुक भी हैं जिन्हें विभिन्न कारणों से अब तक अपनी बकाया राशि नहीं मिल सकी है. अब ऐसी महिलाएं पैसे पाने के लिए कभी बैंक तो कभी ब्लॉक के चक्कर काटने को विवश है. जिला प्रशासन की मानें तो राशन कार्ड में कई छोटी मोटी गलतियों की वजह से ये पैसा अटका हुआ है. इसलिए इधर उधर भागने की बजाय आप एक बार अपने राशन कार्ड की जांच जरूर कर लें.
दस्तावेज में हो सकती है ये समस्याएं
मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. राशन कार्ड में आपका सही नाम अवश्य होना चाहिए. इसलिए अगर आप भी मंईयां सम्मान योजना का पैसा न मिलने के कारण ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं तो एक बार यह जरूर देख लें कि आपका नाम राशन कार्ड में सही लिखा हुआ है या नहीं. प्रशासन ने यह भी बताया है कि राशन कार्ड का केवाईसी न होने के कारण भी कई लोगों का पैसा रूक गया है. इसलिए इसकी भी जांच जरूर कर लें. आवेदन फॉर्म भरे गये राशन कार्ड के नंबर की भी जांच जरूर कर लें. अगर आपके किसी भी दस्तावेज में छोटी सी भी गलती नजर आती है तो तुरंत उसे सही करवाएं. इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो और आपने केवाईसी भी करा ली हो.
एक गलती और योजना से हो जाएंगे वंचित
मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए कई आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. इन सभी दस्तावेजों में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए. आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आपका पैसा अटक सकता है. ध्यान रखें कि आपका सभी दस्तावेज अपडेटड रहना चाहिए.
छोटी से गलती भी पड़ सकती है भारी
इस योजना के सभी लाभुकों के आवेदन का सत्यापन अभी भी जारी है. जिन लोगों के आवेदन का सत्यापन हो चुका है उनके खाते में यह राशि पहुंच गयी है. जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि सत्यापन के दौरान अगर किसी प्रकार की गलती पायी जाती है तो आपका नाम लाभुक के लिस्ट से हटा दिया जायेगा.
मंईयां सम्मान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- मतदाता पहचान पत्र