Saturday, April 19, 2025

आधे घंटे में 3 अलर्ट, दुमका समेत में 5 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

Share

मौसम विभाग ने झारखंड के लिए आधे घंटे में 3-3 अलर्ट जारी किये हैं. इसमें 2 येलो अलर्ट हैं, तो एक ऑरेंज अलर्ट. दुमका, गोड्डा समेत 5 जिलों में अगले 3 घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. लोगों के अपील की गयी है कि वे सावधान और सतर्क रहें. खराब मौसम की स्थिति में किसी पक्की छत के नीचे शरण लें. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

झारखंड की उपराजधानी दुमका समेत प्रदेश के 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी करके यह जानकारी दी है. महज आधे घंटे के भीतर मौसम विभाग ने 3 अलर्ट जारी किये हैं. इसमें दो येलो अलर्ट हैं और एक ऑरेंज अलर्ट. मौसम विभाग ने शुक्रवार 18 अप्रैल को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दुमका के अलावा गोड्डा, जामताड़ा और पाकुड़ जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

दुमका के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दुमका जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब यह होता है कि मामला गंभीर है. लोक सचेत रहें. पूरी तरह से सतर्क रहें. ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग का दूसरा सबसे खतरनाक अलर्ट माना जाता है. इसलिए ऑरेंज अलर्ट के दौरान अगर मौसम खराब हो, तो अपने घरों से बाहर न निकलें. अपने मवेशियों को भी सुरक्षित जगहों पर बांधकर रखें.

खेतों की ओर न जायें किसान, बिजली के खंभे और पेड़ से दूर रहें

मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों और किसानों के लिए खराब मौसम को देखते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. खराब मौसम में फंस गये हैं, तो किसी सुरक्षित जगह पर शरण लें. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. कहीं जरूरी काम से जाना है, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा क

Table of contents

Read more

Local News