Tuesday, January 27, 2026

आधुनिक हाईटेक छात्रावास का शिलान्यास राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा किया गया. 

Share

Ranchi : जामताड़ा जिले के बाबूडीह स्थित मदरसा हरकनिया मरकज-ए-हदीस में सोमवार को छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक हाईटेक छात्रावास का शिलान्यास राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के बाद अब अल्पसंख्यक छात्रों को भी छात्रावास की सुविधा दी जा रही है, ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें.

उन्होंने कहा कि मदरसे के बच्चे भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बन सकते हैं. सरकार उनकी पढ़ाई और भविष्य की जिम्मेदारी निभा रही है.

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में शिक्षा, समान अवसर और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दी जा रही है. सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी वर्ग का छात्र संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए.

इस मौके पर मौजूद उलेमाओं, छात्रों और ग्रामीणों ने मंत्री के प्रयासों की सराहना की. छात्रों ने कहा कि अब तक रहने की बड़ी समस्या थी, जिसे छात्रावास बनने से काफी हद तक दूर किया जा सकेगा. ग्रामीणों ने भी इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया.

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और मदरसा प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे. अधिकारियों के अनुसार छात्रावास के निर्माण से क्षेत्र के अल्पसंख्यक छात्रों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा.

Read more

Local News