Tuesday, April 29, 2025

आधार सीडिंग के लिए शिविर में उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़, लगी लाभुकों की लंबी कतार

Share

योजना के तहत आज मंगलवार को राजधानी रांची के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लाभुकों का आधार सीडिंग किया जा रहा है. सभी पंचायतों में आधार सीडिंग के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी है. शिविर में सुबह 10 बजे से आधार सीडिंग किया जा रहा है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी.

 मंईयां सम्मान योजना के तहत आज मंगलवार को राजधानी रांची के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर लाभुकों का आधार सीडिंग किया जा रहा है. सभी पंचायतों में आधार सीडिंग के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें साझा की है. शिविर में सुबह 10 बजे से आधार सीडिंग किया जा रहा है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी

योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग आवश्यक

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बैंक अकाउंट से आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बाद से महिलाएं लगातार आधार सीडिंग के लिए दर-दर भटक रही हैं. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के हर पंचायत में आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया. जिले के शहरी क्षेत्रों में रहने वाली लाभुकों को आधार सीडिंग के लिए बैंक शाखाओं में जाना होगा.

केवल इन महिलाओं को करवाना है आधार सीडिंग

इस शिविर में केवल मंईयां सम्मान योजना की उन लाभुक महिलाओं का ही आधार सीडिंग होगा, जिनको योजना के तहत तीन माह की एकमुश्त राशि 7500 रुपए 3 अप्रैल 2025 या उसके बाद मिली है. वैसी लाभुक जिन्हें अप्रैल से पहले ही 7500 रुपए मिल गये हैं, उन्हें इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है.

Aadhar Seeding

Read more

Local News