Friday, January 24, 2025

आत्महत्या नहीं हत्या हुई, प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत का सनसनीखेज खुलासा; गंगनहर में फेंका था शव

Share

गाजियाबाद में मिले प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया गया था। प्रिंस राणा गुरुग्राम की ब्लूस्मार्ट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर थे। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ब्लूस्मार्ट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रिंस राणा की हत्या कर शव गंगनहर में फेंका गया था। शव का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होना आया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, नाहल गांव के पास बुधवार शाम को एक युवक का शव मिला था। मृतक की जेब मे मिले आधार कार्ड से पहचान गुरुग्राम निवासी प्रिंस राणा (32 वर्ष) के रूप मे हुई। शव की पीएम रिपोर्ट गुरुग्राम पुलिस को भेजी जाएगी।

मूलरूप से बिजनौर के किरतपुर निवासी प्रिंस राणा गुरुग्राम स्थित ब्लूस्मार्ट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर थे। प्रिंस पत्नी प्रिया के साथ पालम विहार में रहते थे। 15 जनवरी को वह बिना बताए घर से निकले थे, उसके बाद गायब हो गए। 16 जनवरी को प्रिया ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

लाल रंग के कपड़े का फंदा मिला था

गंगनहर में बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे प्रिंस का शव मिला था। मृतक का चेहरा क्षतिग्रस्त था और गले में लाल रंग के कपड़े से फंदा बना मिला था।

क्या बोले एसीपी

गुरुग्राम में प्रिंस की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पीएम रिपोर्ट भी गुरुग्राम पुलिस को भेजी जाएगी। मामले की जांच हरियाणा पुलिस ही करेगी। – सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी

Read more

Local News