अगर लाभुक 31 मार्च तक अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाते हैं तो उन्हें योजना से वंचित कर दिया जायेगा. ऐसी लाभुकों को अप्रैल माह से योजना की राशि नहीं मिलेगी.
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है. आज 31 मार्च 2025 आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाने की अंतिम तिथि है. अगर आपने अब तक केवाईसी और आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है, तो आप इस योजना से वंचित हो जायेंगीं.
अप्रैल माह से नहीं मिलेगी राशि
झारखंड कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहने के बावजूद सभी लाभुकों को बीते 3 माह की राशि का भुगतान किया जायेगा. अगर लाभुक 31 मार्च तक अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं करवाते हैं, तो उन्हें योजना से वंचित कर दिया जायेगा. ऐसी लाभुकों को अप्रैल माह से मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए नहीं मिलेंगे.
20.60 लाख लाभुकों को जल्द मिलेंगे 7500 रुपए
आधार बैंक खाता से लिंक नहीं होने के कारण शुरुआत में केवल 38.34 लाख लाभुकों को ही योजना के तहत 7500 रुपए भेजे गये थे. लगभग 20.60 लाख लाभुक महिलाओं को बैंक अकाउंट से आधार लिंक न होने के कारण होल्ड पर रखा गया था. हालांकि, कैबिनेट ने सभी लाभुकों को राशि जारी करने की स्वीकृति दे दी है.