Friday, April 4, 2025

आज का पंचांग: चैत्र नवपद ओली की हो रही शुरुआत, शुभ कार्यों के लिए अच्छी तिथि

Share

आज चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग. विस्तार से पढ़ें.

आज 04 अप्रैल, 2025 शुक्रवार, के दिन चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान सूर्य का शासन है. सभी तरह के शुभ काम के साथ विवाह आदि कार्यों के लिए यह तिथि अच्छी मानी जाती है. आज से चैत्र नवपद ओली की भी शुरुआत हो रही है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है.

4 अप्रैल का पंचांग

  • विक्रम संवत : 2081
  • मास : चैत्र
  • पक्ष : शुक्ल पक्ष
  • दिन : शुक्रवार
  • तिथि : सप्तमी
  • योग : शोभन
  • नक्षत्र : मृगशीर्ष
  • करण : गर
  • चंद्र राशि : मिथुन
  • सूर्य राशि : मीन
  • सूर्योदय : सुबह 06:29 बजे
  • सूर्यास्त : शाम 06:56 बजे
  • चंद्रोदय : सुबह 10.37 बजे
  • चंद्रास्त : देर रात 1.29 बजे (5 अप्रैल)
  • राहुकाल : 11:09 से 12:42
  • यमगंड : 15:49 से 17:22

शुभ समारोह के लिए उपयुक्त है नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और मृगशीर्ष नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र वृषभ राशि में 23:20 के बाद से मिथुन राशि में 6:40 तक रहता है. इसके देवता चंद्रमा और शासक ग्रह मंगल हैं. विवाह आदि कार्य, दीक्षा ग्रहण करने, यात्रा, भवन निर्माण के लिए शुभ नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वभाव कोमल होता है. यह नक्षत्र ललित कलाओं के लिए अच्छा है. कुछ नया आर्ट सीखने, दोस्ती करने, प्रेम अभिव्यक्ति, नए परिधान पहनने के साथ शुभ समारोह, उत्सव, कृषि के सौदे करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा होता है.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 11:09 से 12:42 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

Read more

Local News