Saturday, March 29, 2025

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सांसद निशिकांत दुबे के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Share

गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे के संसद में संथाल परगना को लेकर दिए बयान पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भला यह कैसे संभव है. सांसद की सोच समझ से परे है.

एनडीए के घटक दल आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कहा कि वे इस मुद्दे पर सांसद से वन टू वन बात करने के बाद ही कुछ भी कह सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस राज्य की लड़ाई वर्षों तक लड़ी और प्राप्त किया, उसके गठन के 25 साल बाद ऐसा कहना और उसका पुनर्सीमांकन कैसे हो सकता है. जबकि ये खुद छोटा सा राज्य है. सुदेश महतो ने कहा कि इस बात को सुनकर मैं असहज जरुर हूं.

वहीं घुसपैठ के मुद्दे पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि संथाल परगना की डेमोग्राफी चेंज हुई है, ये पत्रकार भी समझते है. लेकिन ये सिर्फ भाषण का विषय नहीं है. इसका निदान ढूढना होगा. क्योंकि राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है. ऐसा सभी जानते हैं कि बीच में बंगाल भी आता है. ऐसे में केंद्र सरकार को इसपर विमर्श करना होगा और इस पर रोक लगानी होगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई अंदर आकर रह रहा है तो उसे बाहर करने जैसे निर्णय का भी अनुपालन दृढ़ता से करना होगा.

Read more

Local News