Wednesday, March 12, 2025

आजसू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने होली खेली और लोगों को शुभकामनाएं दीं.

Share

Holi in AJSU Office

रांची: होली जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों का उत्साह चरम पर होता जा रहा है. सरकारी कार्यालय से लेकर राजनीतिक दलों के दफ्तर में बुधवार 12 मार्च को कुछ ऐसा ही नजारा रहा.

आजसू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली. होली के गीतों पर झूमते नाचते आजसू के नेता कार्यकर्ता ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी राग द्वेष मिट जाते हैं और लोग सभी गमों को भूलकर एक नई शुरुआत करते हैं. हम सभी के जीवन में होली के रंगों जैसा निखार बनी रहे यही कामना करता हूं. इस मौके पर आजसू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जिसमें बड़े छोटे क्या सभी के बीच भेदभाव मिट जाता है और लोग खुशियों के साथ जमकर रंग खेलते हैं. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि सभी के जीवन में होली की रंग की तरह आपसी प्रेम भाव बनी रहे यही कामना करता हूं.



सरकारी कार्यालय में जमकर हुई होली, बंद रहेंगे लगातार चार दिन

राज्य सरकार के कार्यालय होली के मौके पर लगातार चार दिन बंद रहेंगे. 13 से 16 मार्च तक सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी का लाभ मिलेगा. 13 और 14 मार्च को पहले से ही छुट्टी थी. राज्य सरकार ने 15 मार्च को भी अवकाश की घोषणा की है. 16 मार्च को रविवार होने की वजह से होली को लेकर सरकारी कर्मचारियों को लगातार चार दिनों की छुट्टी मिल जाएगी.

इधर, होली छुट्टी से पहले सरकारी कार्यालय में जमकर होली खेली गई. रांची समाहरणालय में शांति समिति की बैठक के बाद कार्यालय कर्मियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यालय कर्मियों को होली की बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की. कुछ इसी तरह का नजारा झारखंड मंत्रालय में भी देखने को मिला. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में होली की धूम देखी गई अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक होली के रंग में डूबे रहे एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी.

Read more

Local News