रांचीः राजधानी रांची के हरमू स्थित लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के पास बन रहे जलमीनार का विरोध तेज हो गया है. गुरुवार की शाम स्थानीय लोगों ने जलमीनार के विरोध में हरमू रोड को जाम कर दिया. इस कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गई . काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
यातायात प्रभावित
स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम करने की वजह से हरमू रोड में काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर अरगोड़ा पुलिस की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया. स्थानीय लोगों को यह भरोसा दिलाया गया है की इस संबंध में वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा.जिसके बाद भीड़ सड़क से हटी. इस संबंध में अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि सड़क जाम खत्म हो गया है. सड़क पर यातायात भी सामान्य हो गया है.
क्या है विवाद की वजह
रांची के हरमू में जलमीनार निर्माण का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे जगह पानी की सप्लाई करनी है, लेकिन जलमीनार को हरमू इलाके में बनाया जा रहा है.जबकि जिस स्थान पर जलमीनार बनाया जा रहा है वो जगह पूर्व से हेल्थ क्लब के लिए चिन्हित है.लेकिन नगर विकास विभाग द्वारा हरमू में जलमीनार बनाने की स्वीकृति दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में जलमीनार बनने से उन्हें काफी परेशानी होगी. एक तो बच्चों का खेल का मैदान खत्म हो जाएगा तो दूसरी तरफ पार्टी-फंक्शन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.