Sunday, March 23, 2025

आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया.

Share

VIRAT KOHLI AND PHIL SALT

कोलकाता : आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज किया है.

आरसीबी के लिए विराट कोहली और साल्ट ने अर्धशतक लगाए.

इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए. आरसीबी की जीत में विराट कोहली और फिल साल्ट ने अहम योगदान दिया, जिसके चलते आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया.

RCB beat KKR by 7 wickets

आरसीबी ने कोलकाता को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु के लिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत विराट कोहली और फिल साल्ट ने की और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रन जोड़े. आरसीबी को पहला झटका साल्ट के रूप में लगा, जब वह 31 बॉल में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर वरुन चक्रवर्ती की बॉल पर स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच आउट हुए.. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर आए देवदत्त पडिक्कल 10 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने.

RCB beat KKR by 7 wickets

विराट ने ठोका 56वां अर्धशतक
विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया और आतिशी अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने हर्षित राणा के दूसरे और पारी के 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर कवर्स के ऊपर से चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके आईपीएल करियर की 56वीं हाफ सेंचुरी है. कोहली ने 36 बॉल में 59 रनों की नाबाद पारी खेली.

RCB beat KKR by 7 wickets

विराट के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 34 रनों की पारी खेली तो वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने पांच बॉल में नाबाद 15 रन बनाए और आरसीबी को चौका लगाकर जीत दिला दी. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट हासिल किया.

कोलकाता ने बनाए 174 रन
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए सिर्फ 4 रन जोड़े. कोलकाता को पहला झटका डी कॉक के रूप में लगा, वो 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नारायण के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया.

रहाणे और नारायण ने खेली शानदार पारी
केकेआर को दूसरा झटका सुनील नारायण के रूप में लगा, जब वह 10वें ओवर की अंतिम बॉल पर रसिख दार सलाम का शिकार बने गए. उन्होंने 26 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रहाणे ने 31 बॉल में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने कैच आउट कराया.

RCB beat KKR by 7 wickets

क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट
कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 6, अंगकृष रघुवंशी ने 30, रिंकू सिंह ने 12, आंद्रे रसेल ने 4, रमनदीप सिंह ने 6, स्पेंसर जॉनसन ने 1 और हर्षित राणा ने 5 रन बनाए. इसके साथ ही केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 2, यश दयाल, रसिख दार सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

Read more

Local News