Friday, May 23, 2025

 आईपीएल में आज बेंगलुरु और हैदराबाद का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Share

IPL 2025: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. आरसीबी की टीम पहले ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि, आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

IPL में आज बेंगलुरु बनाम हैदराबाद मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष-2 में बने रहना चाहेगी. बता दें कि, अंक तालिका में शीर्ष-2 स्थानों वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे. स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार की कमान वाली आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. आरसीबी फिलहाल 12 मैचों में 17 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. अगर आरसीबी आज के मुकाबले को जीत जाती है तो वह गुजरात टाइटन्स (18 अंक) को पीछे छोड़कर टेबल में शीर्ष पर पहुंच जाएगी.

वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली और पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में फीका रहा. 12 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतकर 9 प्वाइंट्स हासिल करने वाली एसआरएच शीर्ष-4 में जगह बनाने से चूक गई है. आज बेंगलुरु के खिलाफ मैच में हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर अपने फैंस को खुश होने का मौका देना चाहेगी. हैदराबाद के लिए इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में सभी खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं.

RCB vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा ज्यादा भारी नजर आता है. दोनों टीमें अभी तक 25 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 13 मैचों में हैदराबाद ने जीत हासिल की है. वहीं, बेंगलुरु 11 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज हावी होते हैं. वहीं बल्लेबाज को रन बनाने के लिए पहले क्रीज पर सेट होना पड़ता है. एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाज भी यहां आसानी से रन बना सकते हैं. टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है.

RCB vs SRH दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड

Read more

Local News