Saturday, May 24, 2025

आईपीएल में आज पंजाब और दिल्ली का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Share

IPL 2025: आज पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 66वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम पहले ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, पंजाब की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

IPL में आज पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबला
अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के पहले हाफ में प्रभावशाली प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे हाफ में वह जीत की पटरी से उतर गई और उसने लगातार कई मैच गंवाए. 13 मैचों में सिर्फ 6 मैच जीतकर 13 प्वाइंट्स हासिल करने वाली डीसी शीर्ष-4 में जगह बनाने से चूक गई है. आज पंजाब के खिलाफ इस सीजन के अपने आखिरी मैच में दिल्ली की टीम जीत दर्ज कर अपने फैंस को खुश होने का मौका देना चाहेगी. दिल्ली के लिए खोने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में सभी खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अपने स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं.

वहीं, पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है. पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष-2 में बने रहना चाहेगी. बता दें कि, अंक तालिका में शीर्ष-2 स्थानों वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कमान वाली पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. पीबीकेएस फिलहाल 12 मैचों में 17 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. अगर आज के मुकाबले में पंजाब की टीम दिल्ली को पराजित कर देती है तो वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगी.

PBKS vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमें अब तक 34 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान पंजाब ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं. दिल्ली ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स की टीम 2 मैचों में जीतने में कामयाब रही है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला अक्सर देखा जाता है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखे जाते हैं क्योंकि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है जिसके चलते वो यहां पर लंबी पारी खेलते हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. वहीं पुरानी गेंद के साथ स्पिनर असरदार नजर आते हैं. इस मैदान का औसत स्कोर 170-180 हैं. यहां पर 190 का स्कोर मैच विनिंग स्कोर माना जाता है.

PBKS vs DC दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर

Read more

Local News