पलामू: जिला के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप 8 और आईआरबी 10 के हेडक्वार्टर का निरीक्षण किया है. इस दौरान आईजी ने जैप 8 और आईआरबी 10 के जवानों के साथ आमसभा की और उनकी समस्याएं भी सुनीं.
आईजी ने हेडक्वार्टर में तैनात जवानों एवं अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की है. जवानों ने कई बिंदुओं पर अपनी समस्याएं बतायी, जिसका समाधान के लिए आईजी स्तर पर पहल की जा रही है. एक लंबे अरसे के बाद जैप और आईआरबी के मुख्यालय का सीनियर पुलिस अधिकारी ने निरीक्षण किया है.
झारखंड के विभिन्न इलाकों में जैप 8 और आईआरबी 10 की कंपनियां नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है. पलामू के इलाके में सीआरपीएफ के क्लोज होने के बाद नक्सल विरोधी अभियान में आईआरबी एवं जैप का इस्तेमाल किया जा रहा है. पलामू के लेस्लीगंज में जैप 8 का मुख्यालय है. वहीं, जीएलए कॉलेज परिसर में आईआरबी 10 का मुख्यालय स्थित है.
आईजी ने निरीक्षण के क्रम में जैप और आईआरबी के मुख्यालय में आधारभूत संरचना और जवानों की सुविधा को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. जवानों का नियमित परेड करवाने समेत कई बिंदुओं पर आईजी ने दिशा निर्देश भी जारी किया है. जैप और आईआरबी के कमांडेंट को नियमित रूप से ऑर्डरली रूम और रिक्वेस्ट रूम संचालित करने को कहा गया है. जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया गया है. जवानों के बीच कई तरह की गतिविधि को संचालित किया जाना है.