पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने रांची के पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) कोर्ट में याचिका दायर कर पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है. दायर याचिका में अपनी बेटी का नामांकन कराने के लिए अमेरिका जाने की बात कही गयी है.
आईएएस पूजा सिंघल अमेरिका जाना चाहती है. इसके लिए पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने रांची के पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) कोर्ट में याचिका दायर कर पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है. दायर याचिका में अपनी बेटी का नामांकन कराने के लिए अमेरिका जाने की बात कही गयी है. पूजा सिंघल द्वारा दायर याचिका में 12 जून को सुनवाई होगी.
मनरेगा घोटाला मामले में हुई थी गिरफ्तारी
मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले जांच के दौरान ईडी ने कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पूजा सिंघल के सीए के आवास और कार्यालय पर भी छापे पड़े. इसमें ईडी को 19.31 करोड़ रुपए नकद मिले थे.
28 महीने बाद मिली थी जमानत
इसके बाद 28 महीने बाद 7 दिसंबर 2024 को पूजा सिंघल को जमानत मिली थी. प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर की थी.पूजा सिंघल को भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (बीएनएसएस 2023) के एक प्रावधान के तहत जमानत मिली है. इस कानून में प्रावधान है कि अगर कोई आरोपी लंबे समय से जेल में बंद है और उसने उस मामले में दी जाने वाली कुल सजा की एक तिहाई अवधि जेल में बिता ली है, तो उसे जमानत दी जा सकती है.