अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में वटवा के पास अहमदाबाद-मंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जब दो पिलर के बीच एक स्लैब को जोड़ने वाली क्रेन अचानक टूट गई, जिससे निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार, रोपड़ा गांव के पास बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान दो पिलरों के बीच स्लैब को जोड़ने वाली क्रेन अचानक ढह गई. हादसे के बाद संबंधित अधिकारी पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे हैं.
रेल यातायात प्रभावित
इस हादसे के कारण वटवा-अहमदाबाद के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, क्योंकि इस लाइन के आसपास काम कर रहे सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री में से एक गर्डर की लॉन्चिंग पूरी करने के बाद वापस खींचते समय गलती से अपनी जगह से फिसल गया था. जिसके कारण रेलवे ट्रैक भी प्रभावित हुआ है.
रेलवे को आज कुछ ट्रेनें भी आंशिक रूप से रद्द करनी पड़ीं-
- ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदेभारत एक्सप्रेस 24 मार्च को वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन वडोदरा-गांधीनगर कैपिटल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस आज वडोदरा स्टेशन से खुलेगी और यह ट्रेन गांधीनगर कैपिटल-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस आज नडियाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन नडियाद-गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस आज नडियाद से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और यह ट्रेन गांधीधाम-नडियाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 19310 इंदौर-अहमदाबाद शांति एक्सप्रेस आज आनंद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन आनंद-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 19309 अहमदाबाद-इंदौर शांति एक्सप्रेस आज आनंद स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और यह ट्रेन अहमदाबाद-आनंद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल आज छायापुरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन छायापुरी-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस आज महेमदाबाद खेड़ारोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह ट्रेन महेमदाबाद खेड़ारोड-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.