Wednesday, April 23, 2025

अस्पताल में कोलकर्मी की मौत, नियोजन को ले शव के साथ धरना

Share

Dhanbad News: बीसीसीएल की बेनीडीह खदान में कार्यरत था मन्नू राय

Dhanbad News: बीसीसीएल की बेनीडीह खदान में कार्यरत था मन्नू रायDhanbad News: बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी की बेनीडीह खदान में कार्यरत माइनिंग यूजी ड्रेसर मन्नू राय (55) की इलाज के दौरान कतरास के एक निजी अस्पताल में बुधवार को मौत हो गयी. 20 मार्च को डुमरा रीजनल अस्पताल में उसका पाइल्स का ऑपरेशन किया गया था. उसके बाद से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. चिकित्सक ने उसे में घर आराम करने की सलाह दी थी. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद कतरास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक डुमरा कुम्हार टोला का रहने वाला था. उसे एक पुत्र और एक पुत्री है. उसकी मौत के बाद घर में मातम है. इधर, मृतक के परिजनों ने रीजनल अस्पताल डुमरा के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

प्रबंधन ने पुत्र को दिया नियोजन

कर्मी का शव लेकर परिजन जीएम कार्यालय पहुंचे. मृतक के पुत्र को प्रोविजनल नियोजन की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने शव के साथ धरना दिया. करीब छह घंटे के बाद प्रबंधन यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता की. पत्नी उषा देवी के आग्रह पर उनके पुत्र रोहित कुमार राय को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. कागजात जमा करने के बाद अन्य राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव उठा कर घर ले गये. वार्ता में एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, कार्मिक प्रबंधक संदीप शर्मा तथा यूनियन प्रतिनिधियों में जेके झा, लगनदेव यादव, बैजनाथ यादव, संतोष गोराई, मंगल हेम्ब्रम, नवल किशोर महतो, नंदू राम दुसाध, गणेश सिंह, रामस्वरूप मिश्रा, जगदीश रवानी, अमरेन्द्र कुमार, मुखिया जीवनलाल महतो, पंसस रंजीत हाड़ी आदि थे

Table of contents

Read more

Local News