Tuesday, April 15, 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पर बड़ा अपडेट, अब उर्दू विषय की भी परीक्षा रद; जल्द आएगी नई तारीख

Share

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत अब उर्दू विषय की परीक्षा रद कर दी है।

आयोग ने कक्षा छह से आठ के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए चौथे पत्र के अंतर्गत उर्दू विषय की परीक्षा रद की है। आयोग ने इस संबंध में शुक्रवार को सूचना जारी कर दी है। इससे पहले आयोग ने इस परीक्षा के तहत पंचपरगनिया और कुरमाली की परीक्षा रद की थी।

उर्दू विषय की परीक्षा रद

आयोग ने मो. इसराफिल अंसारी एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य और अन्य के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पिछले वर्ष 23 दिसंबर को पारित आदेश के आलोक में उर्दू विषय की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया है।

आयोग ने उक्त आदेश के अनुपालन के में विषय विशेषज्ञ समिति से प्राप्त मंतव्य की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया। आयोग के अनुसार, उक्त पत्र की फिर से परीक्षा आयोजित करने की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

आयोग ने इससे पहले इंंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के दूसरे पत्र के पंचपरगनिया एवं कुरमाली विषय की परीक्षा का रद किया था।

आयोग ने यह निर्णय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा अंतोष महतो और अन्य बनाम झारखंड राज्य और अन्य तथा कुंज बिहारी मंडल और अन्य बनाम झारखंड राज्य और अन्य के मामले में क्रमश: 13 अगस्त 2024 तथा 21 अगस्त 2024 को पारित आदेश के आलोक में लिया।

अभी तक नहीं हुई दोबारा परीक्षा

इन दोनों विषयों की दोबारा परीक्षा भी अभी तक नहीं हुई है। बताते चलें कि सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा से संबंधित अन्य मामले में भी कोर्ट में लंबित हैं।

कोर्ट में मामले लंबित होने के कारण ही इस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हाे पा रहा है। अब इन तीनाें विषयों की फिर से परीक्षा आयोजित होने के बाद ही इसका परिणाम जारी हो सकेगा।

Read more

Local News