Wednesday, April 2, 2025

अशांति फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई : सिटी एसपी

Share

Dhanbad News: ईद व रामनवमी पर सतर्कता बरतने का दिया निर्देश, झरिया, सिंदरी थाना व ओपी का किया निरीक्षण

ईद व रामनवमी पर सतर्कता बरतने का दिया निर्देश, झरिया, सिंदरी थाना व ओपी का किया निरीक्षण.

  • धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार रविवार को झरिया थाना पहुंचे. उन्होंने सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया सीओ मनोज कुमार, झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ईद व रामनवमी में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र हुड़दंगियों पर नजर रखें. त्योहार में अशांति फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. गलत पोस्ट या अफवाह फैलाने पर कार्रवाी की जायेगी.

सिंदरी थानेदार सहित कई पदाधिकारियों को अवार्ड देने की घोषणा की

सिटी एसपी अजीत कुमार ने रविवार को सिंदरी थाना, गोशाला व भौंरा ओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम भी शामिल थे. सिटी एसपी ने कहा कि सिंदरी व गोशाला ओपी का निरीक्षण कर पुराने केस का निपटारा व केस डायरी का रिव्यू किया गया. उन्होंने थानेदार व ओपी प्रभारियों को ईद, रामनवमी, सरहुल को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार व गोशाला ओपी प्रभारी को बेहतर कार्य के लिए डीआइजी से अवार्ड देने की घोषणा की. सिंदरी थाना के एसआइ गौतम राय, सतीश कुमार महतो, देवचंद हांसदा, एएसआइ शैलेश कुमार, संजीव तिवारी, रंजीत साह गौड़ व उपेंद्र कुमार, गोशाला ओपी के सत्यानंद कुमार, हरेंद्र मरांडी, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार तिवारी, अजीत मुर्मू, ओम प्रकाश पांडेय को अवार्ड देने की घोषणा की. इधर, भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को ईद व रामनवमी को लेकर गश्त बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. लंबित मामलों का निष्पादन, फरार वारंटियों को पकड़ने का निर्देश दिया. इस दौरान जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण, अनि संतोष कुमार आदि थे.

Read more

Local News