Monday, May 12, 2025

अररिया में लीची तोड़ने से मना करने पर चचेरे दादा की पीट-पीट कर हत्या, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Share

अररिया: मृतक फुलेश्वर चौहान के पुत्र अरविंद चौहान ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के पीछे लगे लीची के पेड़ से चाचा अर्जुन चौहान का लड़का और कुछ बच्चों द्वारा कच्चा लीची तोड़कर बर्बाद किया जा रहा था. इस पर पिता जी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया.

अररिया: पेड़ से कच्चा लीची तोड़ने से मना करने पर अपने चचेरे दादा के माथे पर बांस व धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के बाद ननीयारी गांव चातर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी घायल फुलेश्वर चौहान के पुत्र अरविंद चौहान अपने पिता को सदर अस्पताल लाने लगे, इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद मृतक के पुत्र अरविंद चौहान ने 112 पुलिस वाहन को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. 

मृतक ने लीची तोड़ने से किया था मना 

मालूम हो कि मृतक के पुत्र अरविंद चौहान ने अपने चचेरे भाई अनमोल कुमार पिता अर्जुन चौहान व अन्य बच्चों को घर के पीछे मौजूद लीची के पेड़ से कच्चा लीची तोड़ने से मना किया. इसी के कुछ देर बाद चाची पार्वती देवी व उसके पिता अनमोल कुमार घर पर आकर झगड़ा करने लगा. इस दौरान फुलेश्वर चौहान मक्का के खेते से लौटे तो झगड़ा होते देख पार्वती देवी व उसके पुत्र को समझा बुझाकर विदा कर दिया. कुछ देर बाद जब फुलेश्वर चौहान मक्का खेत पुनः जाने लगे, तो पार्वती देवी (भाभो) पति अर्जुन चौहान ने हंसुआ व उसके पुत्र अनमोल कुमार उर्फ मंगला (भाई के पुत्र) ने बांस से फुलेश्वर चौहान के माथे पर वार कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. 

आरोपी फरार 

हत्या के बाद से ही आरोपी पार्वती देवी और उनका बेटा अनमोल उर्फ मंगला फरार है. इस मामले में नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामूली विवाद में फुलेश्वर चौहान की हत्या की बात सामने आई है। मृतक के पुत्र के बयान पर पार्वती देवी व अनमोल कुमार उर्फ मंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।दोनों फरार है।गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.  

Read more

Local News