Thursday, May 15, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ को लेकर फिर से दावा किया है. हालांकि, भारत ने अभी पुष्टि नहीं की है.

Share

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर बातचीत जारी है. भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि भारत ने अमेरिका के साथ जीरो टैरिफ का ऑफर दिया है. हालांकि, भारत की ओर से ऐसा कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है.

इस संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ताएं जारी हैं और जब तक सबकुछ तय नहीं हो जाता है, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापार दोनों ही पक्षों के लिए लाभकारी होगा, तभी बात आगे बढ़ेगी. हमारी उम्मीद है कि दोनों आगे बढ़ें, इसलिए पहले स्पष्टता आने दें, किसी भी निर्णय पर जल्दीबाजी करना सही नहीं होगा.

ट्रंप बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि भारत ज्यादा टैरिफ लगाता है, जिसकी वजह से अमेरिका को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ता है. ट्रंप इस समय कतर में हैं. वहीं पर ट्रंप ने यह बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि भारत की ओर से डील का ऑफर आया है और वे जीरो टैरिफ का ऑफर दे रहे हैं. हालांकि, भारत ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

इस समय अमेरिका भारत से निर्यात होने वाले सभी सामानों पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाता है. इससे पहले ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. उसके बाद उन्होंने 90 दिनों के लिए अपने फैसले को टाल दिया है. ट्रंप ने दुनिया के लगभग सभी देशों पर ऐसा ही भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. चीन पर 145 फीसदी तक टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी गई थी. चीन और अमेरिका के बीच भी नई डील फाइनल हो चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अमेरिका से आयात होने वाले लगभग 90 फीसदी सामानों के लिए प्रीफेरेंशियल एक्सेस देने की बात कही है. यानी अमेरिका कम दामों पर इन सामानों को भारत निर्यात कर सकता है.

रिपोर्ट में भारत की ओर से 60 फीसदी टैरिफ लाइन की भी बात चल रही है. इसका मतलब यह होता है कि यदि अमेरिका 100 सामानों का निर्यात भारत को करता है, तो इनमें से 60 उत्पादों पर भारत कोई भी टैरिफ नहीं लगाएगा. बाकी के उत्पादों पर जो भी दोनों देशों के बीच समझौता होता है, उस दर से टैरिफ लगेंगे.

Read more

Local News