Monday, March 31, 2025

अमन साहू के बाद गैंग को एक्टिव किया जा रहा है. इस पर झारखंड पुलिस ने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी.

Share

रांची: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के मारे जाने के बाद भी गैंग के कई सदस्य पुलिस को एक बार फिर चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर राहुल सिंह लगातार अलग-अलग माध्यमों से अमन साहू गैंग को एक्टिव करने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड पुलिस ने भी राहुल सिंह सहित दूसरे गैंग्स पर भी कठोर कारवाई का प्लान तैयार कर लिया है.

पुलिस पर हमला करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अमन साहू के एनकाउंटर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अमन साहू को एनकाउंटर में मारकर पुलिस को कोई खुशी नहीं हुई है. लेकिन अगर कोई अपराधी पुलिस पार्टी पर हमला करेगा, बम और गोली चलाएगा तो उसे बख्शा भी नहीं जाएगा. पुलिस को हथियार भी इसीलिए मिले हैं ताकि वे अपने ऊपर हुए हमले का जवाब दे सके. डीजीपी के अनुसार अमन साहू के गैंग ने पुलिस पर घातक हमला किया जिसमें जवान भी घायल हुआ, इसी क्रम में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमे अमन साहू मारा गया.



अमन अपने गैंग का अंतरराष्ट्रीयकरण कर रहा था

डीजीपी ने बताया कि अमन साहू काफी कुख्यात हो चला था, उसके ऊपर 125 से ज्यादा मामले दर्ज थे. अब तो उसके संबंध अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपराधियों के साथ हो चुके थे. अमन कुख्यात अपराधी लारेंस बिश्नोई तक के समर्पक में आ चुका था. दिल्ली सहित देश के कई राज्यो के बड़े अपराधी उसके साथ हो गए थे, यही नहीं झरखंड सहित देश के कई अन्य राज्यो में उसका आतंक कायम हो गया था. अमन के दुस्साहस का एक उदाहरण देते हुए डीजीपी ने बताया की आम्रपाली, मगध कोल परियोजना में काम कर रहे एक कारोबारी से अमन ने रंगदारी मांगी थी, जब उसे पैसा नहीं मिला तब कारोबारी के रायपुर स्थित कार्यालय पर अमन ने फायरिंग करवा दी थी.

अमन के मारे जाने के बाद गैंग के द्वारा यह ऐलान किया गया की अब गिरोह की कमान राहुल सिंह संभालेगा, राहुल सिंह भी एक खतरनाक अपराधी है और इनदिनों सोशल मीडिया के माध्यम से खतरनाक हथियारों की नुमाइश कर रहा है. हम जल्द लौटेंगे जैसी बातें भी लिख रहा है. इस मामले पर डीजीपी ने कहा कि राहुल सिंह हो या कोई अन्य अपराधी, जो भी कानून के दायरे से बाहर निकलेगा उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाएगी. डीजीपी ने बताया कि अमन गैंग के 21 अपराधियों के खिलाफ झारखंड एटीएस में एफआईआर दर्ज किया गया है. डीजीपी ने बताया की हम सिर्फ राहुल सिंह पर ही नहीं, मयंक सिंह, प्रिंस खान, अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी पर भी कार्रवाई करेंगे.

Read more

Local News