Saturday, March 29, 2025

अमन साहू एनकाउंटर केस की जांच सीआईडी करेगी. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने पलामू पुलिस को सूचना दे दी है.

Share

पलामू: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर की जांच सीआईडी करेगी. पुलिस मुख्यालय का एक पत्र पलामू पुलिस को मंगलवार की देर शाम मिला है. पत्र मिलने के बाद पलामू पुलिस एनकाउंटर से जुड़े हुए फिर एवं अन्य दस्तावेज सीआईडी को सौंप देगी.

11 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोड़ा में अमन साहू का एनकाउंटर हुआ था. एटीएस के टीम अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची के होटवार जेल शिफ्ट कर रही थी. इसी क्रम में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी अंधारीढोड़ा में एटीएस के टीम पर हमला हुआ था. इस हमले में अमन साहू ने एटीएस के एक जवान का इंतजार राइफल छीन लिया था. बाद में उसने एटीएस के जवानों पर फायरिंग भी की थी, एटीएस की जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया.

पूरे मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के आवेदन के आधार पर अमन साहू गिरोह से जुड़े हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सीआईडी जांच को लेकर पत्र मिला है पूरे मामले में अब सीआईडी जांच करेगी.

इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे थे मुकदमे का अनुसंधान

अमन साहू एनकाउंटर के मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर पलामू के चैनपुर थाना में 21 अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज है. चैनपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 40/25 की सीआईडी जांच करेगी. शहर अंचल इंस्पेक्टर सुरेश राम अमन साहू एनकाउंटर से जुड़े मुकदमे का अनुसंधान कर रहे थे. हमले के बाद एटीएस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में 38 गोली खर्च हुए थे. घटनास्थल से पुलिस को दो जिंदा बम भी मिले थे, जबकि हमले में एटीएस का एक जवान भी उस दौरान जख्मी हुआ था.

Aman Sahu encounter case

Read more

Local News