देवघर में अब चोर रात की बजाय दिन में चोरी कर रहे हैं और उनकी वेशभूषा ऐसी है कि कोई शक भी नहीं कर सकता। सूट-बूट पहने ये चोर दिनदहाड़े घरों के ताले तोड़ रहे हैं। हाल ही में दो चोरों ने एक अपार्टमेंट में चोरी करने की कोशिश की लेकिन एक सोती हुई बच्ची के कारण वे भाग गए।
देवघर। चोर अब रात नहीं दिन में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। वहीं, अब चोरों की वेशभूषा को देखकर कोई नहीं कह सकता की वे चोरी करने निकले हैं। ये चोर अब सूट बूट में घूमते हैं और दिन के वक्त घरों का ताला तोड़ते हैं। ऐसे ही दो चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया।
उनकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। उनकी वेशभूषा देखकर पुलिस भी हैरान हैं, क्योंकि कोई भी तस्वीर देखकर ये नहीं कह सकता की ये चोर हैं। अब पुलिस इन स्मार्ट से दिखने वाले चोरों की तलाश में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि शहर के पुरनदाहा के लाल कोठी स्थित अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर धीरू कुमार नामक युवक अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को धीरू कुमार के रिश्तेदार का आपरेशन एम्स में होना था। इसलिए सुबह सभी लोग ताला बाहर से बंद करके एम्स चले गए।
इस दौरान सुबह 7:30 से आठ बजे के बीच दो युवक अपार्टमेंट में आए। दोनों ने अच्छा कपड़ा पहना हुआ था, दोनों देखने में भी अच्छे घर से लग रहे थे, कंधे पर एक बैग भी था। उन लोगों की वेशभूषा देखकर किसी को उनके उपर शक नहीं हुआ।
वे पहले पहली मंजिल, फिर दूसरी और फिर तीसरी मंजिल पर पहुंचे। वहां धीरू के दरवाजे पर उन्हें ताला लटका हुआ नजर आया। वे लोग दरवाजा खोलकर घर के अंदर घुस गए, लेकिन अंदर धीरू की बेटी सो रही थी। घरवाले उसे सोता हुआ छोड़कर बाहर से दरवाजा बंद करके चले गए थे। ऐसे में चोरों को पकड़े जाने का डर लगा और वे तुरंत वहां से भाग निकले।
इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला गया। इस आधार पर पुलिस अब इन सूट बूट वाले चोरों की तलाश में जुट गई है। इन सूट बूट वाले चोरों की तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है। वहीं ये लोग जितने शातिर अंदाज में चोरी करने पहुंचे थे उससे पुलिस भी सकते में है।