Wednesday, May 14, 2025

अब ये शादी नहीं हो सकती…दूल्हे को लड़खराता देख दुल्हन ने दरबाजे से लौटायी बारात

Share

वर पक्ष के लोग 12 घंटे तक दुल्हन के दरवाजे पर रुके रहे, यह उम्मीद करते हुए कि मामला सुलझ जाएगा और शादी संपन्न हो सकेगी, लेकिन लड़की और उसके पिता अपने निर्णय पर अडिग रहे.

समस्तीपुर. बिहार में शराब और हथियार के कारण शादी समारोह में हंगामा आम बात हो गयी है. ऐसे में कई शादियां होने से पहले ही टूट जा रही हैं. ताजा मामला समस्तीपुर का है. जिले में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन से नशे में डूबे दूल्हे को देखकर दरबाजे से ही बारात को लौटा दिया. नगर पंचायत क्षेत्र के एक गांव में आयोजित विवाह समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया, जब दूल्हा नशे की हालत में शादी के लिए पहुंचा. दूल्हे के व्यवहार को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और उसके पिता ने भी बेटी के इस फैसले का पूरा समर्थन किया. नतीजतन, बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

दरबाजे पर घंटों बैठी रही इंतजार

गांवा के लोगों का कहना है कि करीब 12 बजे बारात धूमधाम के साथ गांव पहुंची. वरमाला की रस्म के दौरान दूल्हे का असामान्य और लहराता हुआ बर्ताव देख लड़की को शक हुआ कि वह नशे में है. जब इसकी पुष्टि हुई, तो दुल्हन ने साफ तौर पर शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन के पिता ने बेटी के फैसले का सम्मान करते हुए शादी को रोक दिया और बारात को विदा कर दिया. इस दौरान वर पक्ष के लोग 12 घंटे तक दुल्हन के दरवाजे पर रुके रहे, यह उम्मीद करते हुए कि मामला सुलझ जाएगा और शादी संपन्न हो सकेगी, लेकिन लड़की और उसके पिता अपने निर्णय पर अडिग रहे.

गांव के लोगों ने दिया लड़की का साथ

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में इस फैसले की चर्चा है और कई लोग इसे एक साहसिक कदम मान रहे हैं. नशाखोरी और बेजिम्मेदार व्यवहार के खिलाफ यह एक मजबूत सामाजिक संदेश है कि लड़कियां अब अपने भविष्य को लेकर सजग हो रही हैं. इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मामला आपसी समझ से सुलझा लिया गया. दोनों पक्ष ने मान लिया है कि अब ये शादी नहीं हो सकती.

Table of contents

Read more

Local News