Friday, January 24, 2025

अब पैन कार्ड से पाएं आसानी से लोन, फॉलो करना होगा ये प्रॉसेस

Share

आज की जिंदगी में लोग हर चीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं. लोगों की ख्वाहिशें भी बढ़ रही हैं. अगर कोई नकद पैसे देकर सामान नहीं खरीद सकता तो उसे लोन पर ले लेता है और आसान किश्तों पर उसकी अदायगी करता है. अब बात लोन की है तो सभी लोग जरूरी डॉक्यूमेंट देकर आसानी से लोन लेते हैं. आपको पता है कि पैन कार्ड से भी लोन लिया जा सकता है. अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं. आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि पैन कार्ड से कैसे लोन मिल सकता है.

जरूरी दस्तावेज है पैन कार्ड
जैसे आधार कार्ड जरूरी बन गया है वैसे पैन कार्ड भी जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट में शामिल है. जब कोई शख्स लोन के लिए अप्लाई करता है वह आधार कार्ड के साथ अपने सभी प्रूफ देता है. इसमें पैन कार्ड की भी आवश्यकता होती है. अब आप अपने अच्छे सिबिल स्कोर के चलते पैन कार्ड से 5 हजार तक का लोन ले सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर में इस समय कई लैंडिंग एप हैं जो आसानी से लोन दे रहे हैं. इसी में NBFC (गैर-बैंक वित्तीय संस्था) के साथ-साथ बैंक भी लोन बांट रहे हैं.

जानें पूरा प्रॉसेस

  • सबसे पहले किसी को भी यह देखना होगा कि कौन-कौन से बैंक और गैर-बैंक वित्तीय संस्थाएं हैं, जो मिनिमम डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन देते है.
  • इसके बाद बारी आती है कि किस इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा है. प्रोसेसिंग फीस कितनी है और कितने समय के लिए कर्ज दिया जा रहा है.
  • इसके बाद आपको जो लोन दे रहा है उसकी वेबसाइट पर अप्लाई करें या उसकी शाखा से संपर्क करें.
  • अब आपको अपनी डिटेल्स देनी होगी जो मांगी जाए.
  • अपना क्रेडिट स्कोर पहले से ही चेक कर लें. इससे सुविधा होगी.
  • वेबसाइट पर अपने डॉक्यूमेंट सब्मिट करें या ब्रांच जाकर जमा करें.
  • अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही तो आपका लोन फौरन अप्रूव हो जाएगा.

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरह के कर्ज पर इंटरेस्ट रेट औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके कुछ गिरवी नहीं रखवाते.

नोट: यहां केवल जानकारी दी जा रही है. बता दें, मार्केट जोखिमों के अधीन है. कोई भी लोन लेने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से जरूरी सलाह लें. उसके बाद कोई कदम उठाएं. ईटीवी भारत कभी भी आपको कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं देता है

Read more

Local News