Sunday, May 18, 2025

अब धनबाद में प्राइस से 30-50 प्रतिशत कम पर मिलेंगी सभी दवाएं! केंद्र सरकार करने जा रही बड़ा काम

Share

एसएनएमएमसीएच धनबाद में एम्स देवघर और रिम्स रांची की तरह अमृत फार्मेसी खुलेगी। केंद्र सरकार की इस योजना से मरीजों को ब्रांडेड जेनेरिक दवाएं और सर्जिकल सामान बाजार मूल्य से 30-50 प्रतिशत कम पर मिलेंगे। फार्मेसी ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के ऊपर खुलेगी जिससे सस्ती दवाइयों का विकल्प मिलेगा। हड्डी रोग विभाग के मरीजों को इंप्लांट भी कम कीमत पर उपलब्ध हो सकेंगे।

धनबाद। एम्स देवघर और रिम्स रांची के तर्ज पर अब एसएनएमएमसीएच में अमृत फार्मेसी खोली जाएगी। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत आम लोगों को बाजार मूल्य से 30 से लेकर 50 प्रतिशत ब्रांडेड, जेनेरिक, सर्जिकल आइटम और इंप्लांट के सामान मिल पाएंगे।

एसएनएमएमसीएच और अमृत योजना से जुड़े पदाधिकारियों इससे पहले अस्पताल में इसके लिए जगह चिन्हित किया है। ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के ऊपर भवन में यह खुलेगा।

यह फार्मेसी खुल जाने के बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सस्ती दवा के और विकल्प खुल जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के दो दुकान यहां पर संचालित है, जहां पर सस्ती दर पर जेनेरिक दवाएं मरीजों को दी जा रही है।

इसके साथ ही एसएनएमएमसीएच का अपना दवा वितरण केंद्र है, जहां दवाई निशुल्क मिलती है। लेकिन यहां पर पर्याप्त दवाएं नहीं होती। ऐसे मरीजों के लिए अमृत फार्मेसी वार्ड वरदान साबित होगी।

देवघर एम्स और रिम्स में संचालित है अमृत फार्मेसी

फिलहाल अमृत फार्मेसी देशभर के सभी एम्स में संचालित कराए गए हैं। देवघर स्थित एम्स में भी अमृत फार्मेसी शुरू हुई है। इसके साथ रिम्स, रांची और बोकारो में इस फार्मेसी को खोला गया है। अब धनबाद में भी फार्मेसी खोली जा रही है।

हड्डी रोग विभाग के मरीजों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी

हड्डी रोग विभाग में हर महीने लगभग 25 से 30 आपरेशन होते हैं। ऐसे मरीजों को हाथ अथवा पैर टूट जाने के बाद इंप्लांट के सामान खरीदने पड़ते हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में इंप्लांट और सर्जिकल आइटम के समान नहीं मिलते हैं। लेकिन अमृत फार्मेसी में यह दोनों समान भी 50 प्रतिशत कम पर मिल पाएंगे। ऐसे में हड्डी रोग विभाग में आने वाले सहूलियत मिल पाएगी।

जानें क्या है अमृत फार्मेसी

इसका पूरा नाम अफार्डेबल मेडिसिन्स एंड रिलायबल इंप्लांट्स फार ट्रीटमेंट (अमृत) है। केंद्र सरकार ने सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह फ्लैगशिप स्कीम शुरू की है।

देश के 22 से अधिक राज्यों में अमृत फार्मेसी की करीब 150 दुकानें काम कर रही हैं। इनके जरिये 5200 से अधिक दवाएं, इम्प्लांट और चिकित्सा उपकरण एमआरपी से 30 से 50 प्रतिशत तक सस्ती उपलब्ध कराया जा रहा है।

अस्पताल में अमृत फार्मेसी के लिए जगह चिन्हित की गई है। इससे लोगों को काफी सस्ती दर्पण दवाई मिल पाएंगे इसके साथ ही सर्जिकल आइटम भी मिल पाएंगे।-डॉ. सीएस सुमन, वरीय अस्पताल प्रबंधक, एसएनएमएमसीएच

Read more

Local News