Wednesday, April 2, 2025

अब तरबूज नहीं होगा खराब! जानिए इसे स्टोर करने के खास ट्रिक्स, गर्मियों में भी रहेगा फ्रेश 

Share

 क्या कटे हुए तरबूज को लंबे समय तक बचाकर रखना चाहते हैं? तो आज हम आपके लिए बहुत ही खास टिप्स लेकर आए हैं. चलिए बताते हैं.

गर्मियों में लाल-लाल तरबूज खाना किन्हें नहीं पसंद होता है? अक्सर घरों में गर्मियों के दिन में जरूर आता है, क्योंकि यह शरीर को तरोताजा और हाइड्रेट रखता है. हम जब बाहर से तरबूज लाते हैं तो वह 2 से 3 kg तो लगभग होता है, जिसके कारण हम कभी-कभी आधा काट कर खाते हैं और आधा रख देते हैं, जिसके कारण यह अगले दिन खराब हो जाता है और उसे फेकना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको बेहतरीन टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप तरबूज को कुछ समय के लिए स्टोर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके टिप्स के बारे में विस्तार से. 

फ्रिज में स्टोर करें 

कटे हुए तरबूज को आप प्लास्टिक रैप में में फोल्ड करके फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं इससे तरबूज लंबे समय तक चलता है. इसके साथ ही ये खराब नहीं होता है और ताजा रहता है. 

दूसरे फ्रूट्स के साथ कभी ना रखें 

जब भी आप कटे हुए तरबूज को रखते है तो ये ध्यान रहे कि वहां और भी कोई फ्रूट ना हो, क्योंकि इससे आपका कटा हुआ तरबूज जल्द ही खराब हो जाता है.

प्लास्टिक कंटेनर का उपयोग करें 

कटे हुए तरबूज को आप प्लास्टिक कंटेनर में रखकर स्टोर कर सकते हैं. ये बहुत ही अच्छा उपाय है. साथ ही इससे आप लंबे समय तक तरबूज को रखकर खा सकते हैं. 

सूती कपड़े का करें इस्तेमाल 

तरबूज को ज्यादा समय तक चलाने के लिए आप सूती कपड़े को पानी में भिगोकर ऊपर से तरबूज को ढक दें. ये बहुत ही अच्छा और आसान उपाय है जो हर घर में इस्तेमाल हो सकता है

Table of contents

Read more

Local News