Tuesday, March 11, 2025

अब ट्रेन से कटकर नहीं होगी हाथियों की मौत, AI करेगा गजराज की रक्षा

Share

झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में अब गजराज की ट्रेन से कटकर मौत नहीं होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने हाथियों की सुरक्षा के लिए एआई का इस्तेमाल करने का फैसला किया है

रेलवे ट्रैक पर हाथियों के कटने की घटनाओं को रोकने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल में नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (आइडीएस) तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. रेलवे ने उन स्थानों को चिह्नित किया है, जहां अक्सर हाथियों की आवाजाही होती है. इन स्थानों पर इस प्रणाली को स्थापित किया जायेगा.

रेलवे ट्रैक के किनारे इसे स्थापित किया जायेगा

यह पहल रेलवे और वन विभाग के सहयोग से की जा रही है, ताकि हाथियों को ट्रेन की चपेट में आने से रोका जा सके. इस इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम के जरिये रेलवे ट्रैक के पास हाथियों की गतिविधियों का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा. यह मूलतः एक थर्मल उपकरण है, जिसे रेलवे ट्रैक के किनारे स्थापित किया जायेगा. जैसे ही कोई हाथी ट्रैक के पास पहुंचेगा, यह डिवाइस अलार्म बजा देगा, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को चेतावनी मिलेगी और हाथियों को भी झटका लगेगा, जिससे वे ट्रैक से दूर हो जायेंगे.

कोल्हान में रेलवे ट्रैक से गुजरते हैं हाथी

यह सिस्टम फाइबर ऑप्टिक्स और सेंसर के माध्यम से संचालित होगा. इस तकनीक का पहले भी कुछ रेलवे डिवीजन में इस्तेमाल किया जा चुका है. कोल्हान क्षेत्र में, जहां बड़ी संख्या में हाथी रेलवे ट्रैक के पास से गुजरते हैं, यह कदम बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. रेलवे ट्रैक के पास हाथियों के मूवमेंट के लिए अंडरपास भी बनाये जा रहे हैं, ताकि हाथी ट्रैक पर न आये, लेकिन उनका आंदोलन सुगम बना रहे.

Jharkhand News Elephant Ai Indian Railways News Today

रेलवे के सहयोग से हाथियों की मौत को रोका जायेगा

आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने कहा कि रेलवे के सहयोग से हाथियों की मौत को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम की स्थापना पर काम प्रगति पर है.

कोल्हान के तीनों जिलों में 7 साल में 12 हाथियों की गयी जान

  • 29 सितंबर 2017: गिधनी रेलवे स्टेशन पर 1 हाथी की मौत
  • 16 अप्रैल 2018: धुतरा और बागडीह रेलवे स्टेशनों के बीच 1 हाथी की मौत
  • 14 सितंबर 2017: बंडामुंडा और किरीबुरू सेक्शन में 1 हाथी की मौत
  • 4 फरवरी 2021: जराईकेला और भालूलता रेलवे स्टेशनों के बीच महीपानी में 2 हाथियों की मौत
  • 19 मई 2022: बांसपानी जुरुली के बीच 1 हाथी की मौत
  • अगस्त 2018: चाकुलिया के कानीमहुली हॉल्ट और पश्चिम बंगाल के गिधनी स्टेशन के बीच 3 हाथियों की मौत
  • 2020: चाकुलिया के सुनसुनिया के पास 1 हाथी की मौत
  • 10 जून 2023: नीमडीह प्रखंड के गुंडा विहार में 1 दो माह के हाथी के बच्चे की मौत
  • 9 मई 2024: कुकडू प्रखंड के लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास 1 हाथी की मौत

Read more

Local News