ईपीएफओ की नई व्यवस्था से न सिर्फ पीएफ से जुड़े काम डिजिटल और सरल होंगे बल्कि लोगों का समय और मेहनत भी बचेगी.
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब अपने 9 करोड़ से ज़्यादा EPFO सदस्यों के लिए एक बहुत बड़ा डिजिटल बदलाव करने जा रहा है. EPFO 3.0 को मई-जून 2025 के बीच लॉन्च किया जाएगा. इस नई व्यवस्था से PF क्लेम का निपटारा तेजी से होगा और यूजर सीधे ATM से PF निकाल सकेंगे. इस सुविधा से PF सदस्यों को फॉर्म भरने और दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी.
ATM से पैसे निकालने और ऑटो क्लेम जैसी कमाल की सुविधाएं
EPFO 3.0 में कई ऐसे फीचर होंगे जो PF से जुड़ी सुविधाओं को बेहद आसान और डिजिटल बना देंगे. इनमें ATM से सीधे PF निकालने और ऑटो क्लेम सेटलमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. अब PF निकालने की लंबी प्रक्रिया और इंतजार खत्म होने वाला है.
OTP आधारित प्रमाणीकरण के साथ प्रक्रिया को बहुत सरल बना दिया गया है. अब EPFO से PF निकासी के लिए कोई लंबा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. क्लेम प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी और पैसा आपके बैंक खाते में जल्दी आ जाएगा. साथ ही उपयोगकर्ता मोबाइल से OTP के माध्यम से आसानी से अपने खाते के विवरण, नॉमिनी या अन्य बदलाव कर सकेंगे.
पीएफ सदस्यों के लिए आएंगे बड़े बदलाव
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक ईपीएफओ की नई व्यवस्था से न सिर्फ पीएफ से जुड़े काम डिजिटल और सरल होंगे बल्कि लोगों का समय और मेहनत भी बचेगी. नए वर्जन में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है, ताकि यूजर पीएफ से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया खुद कर सके.
ईपीएफओ के पास 27 लाख करोड़ रुपये का फंड
ईपीएफओ के पास इस समय करीब 27 लाख करोड़ रुपये का फंड है और यह हर साल 8.25 फीसदी का ब्याज देता है. वित्त वर्ष 2024-25 में ईपीएफओ ने 3.41 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 1.25 करोड़ से ज्यादा ई-चालान के जरिए आए हैं.
पेंशनर्स को भी मिलेगा जबरदस्त लाभ
ईपीएफओ के साथ-साथ सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम की वजह से अब 78 लाख से ज्यादा पेंशनर्स किसी भी बैंक अकाउंट में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पहले यह निकासी सुविधा सिर्फ संबंधित जोनल बैंकों तक ही सीमित थी.
आपको बता दें कि ईपीएफओ 2.01 अपडेट के आने के बाद ईपीएफओ में शिकायतों की संख्या आधी रह गई थी. अब ईपीएफओ 3.0 के आने से इन सेवाओं को और भी आसान और सेल्फ सर्विस आधारित बनाने की तैयारी है.