Friday, March 21, 2025

अफसर कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित रहें : गवर्नर

Share

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से प्रशिक्षु आइएएस अफसरों ने राजभवन में भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहें

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के प्रशिक्षु अफसरों ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल ने अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहें.

राज्यपाल ने कहा कि 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का सृजन हुआ, लेकिन राज्य के विकास के लिए बहुत कार्य करने होंगे. उन्होंने अफसरों को राज्य की जनजातीय आबादी के उत्थान के प्रति विशेष संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. राज्यपाल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए झारखंड में प्रशिक्षण के दौरान मिले अवसरों व सीख पर चर्चा की.

राज्यपाल से मिले एसकेयू के प्रभारी कुलपति

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को सिदो कान्हु मुर्मु विश्वविद्यालय, दुमका के प्रभारी कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने राजभवन में भेंट की. साथ ही उन्होंने विवि की अद्यतन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर राज्यपाल ने विवि में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए व्यापक प्रयास करने के लिए कहा. उनके द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन सुनिश्चित करने एवं सत्र को नियमित करने का निदेश दिया. राज्यपाल ने कहा कि विवि में ऐसा शैक्षणिक वातावरण विकसित किया जाये, जो ज्ञान, नवाचार एवं शोध को प्रोत्साहित करे. जिससे विद्यार्थी न केवल अपने विषयों में दक्ष बनें, बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें.

Table of contents

Read more

Local News