Monday, March 31, 2025

अप्रैल माह में 3 दिन रद्द रहेगी झारखंड होकर चलने वाली यह ट्रेन, वंदे भारत का भी साप्ताहिक अवकाश बदला

Share

शालीमार-गोरखपुर का परिचालन अप्रैल माह में तीन दिन और मई में एक दिन के लिए रद्द किया गया है. पुरी से राउरकेला तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का साप्तहिक एक्सप्रेस को भी बदल दिया गया है.

झारखंड के टाटानगर से बिहार गया-सासाराम और बनारस होकर चलने वाली शालीमार-गोरखपुर का परिचालन अप्रैल माह में तीन दिन और मई में एक दिन रद्द रहेगा. उत्तर प्रदेश में लाइन मरम्मत और अन्य विकास कार्य चल रहा है, जिस वजह से यह आदेश जारी हुआ है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन शालीमार से 22, 24 और 29 अप्रैल को नहीं चलेगी. इसके अलावा 3 मई को भी इसे रद्द कर दिया गया है. वहीं, गोरखपुर एक्सप्रेस के अप – डाउन में दो फेरे रद्द कर दिए गये हैं, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश के हजारों यात्रियों को सफर में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, रांची और संबलपुर से गोरखपुर जाने वाली कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.

अप्रैल में नये रूट से चलेगी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस

दूसरी तरफ पुरी से दिल्ली वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अप्रैल के माह में नए रूट से चलेगी. यह ट्रेन अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से वाराणसी के बजाय मिर्जापुर और प्रयागराज होते हुए कानपुर जाएगी.

मंगलवार को नहीं चलेगी पुरी-वंदे भारत एक्सप्रेस

पुरी से राउरकेला तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20836-20835) अब हर मंगलवार को रद्द रहेगी . पहले यह ट्रेन हर शनिवार को नहीं चलती थी, लेकिन अब इसका साप्ताहिक अवकाश शनिवार की जगह मंगलवार कर दिया गया है. 3 जून 2025 से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को नियमित चलेगी, जबकि मंगलवार को बंद रहेगी . रेलवे ने यह बदलाव नए आदेश के तहत किया है.

Table of contents

Read more

Local News