Wednesday, March 19, 2025

अपराधियों के निशाने पर कोयला कारोबारी, रंगदारी वसूलने के लिए सक्रिय हैं ये गिरोह

Share

झारखंड और उसकी सीमा से सटे राज्य के कोयलांचल में वर्चस्व स्थापित करने और वसूली के लिए अपराधी लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. कभी कोयला कारोबारी को, तो कभी कोयला कंपनी के अधिकारी को निशाना बा रहे हैं.

 झारखंड में कोयला कारोबारी अपराधियों के निशाने पर हैं. ये अपराधी रंगदारी वसूलने के लिए लगातार कोयला कारोबारियों और अफसरों को निशाना बना रहे हैं. अपराधियों का एक और मकसद कोयलांचल में अपना वर्चस्व स्थापित करना है. कोयला कारोबार वाले क्षेत्रों में वर्चस्व कायम करने और रंगदारी वसूलने के लिए संगठित आपराधिक गिरोह लगातार सक्रिय हैं.

कोयला ट्रांसपोर्टर और एनटीपीसी के डीजीएम को मारी गोली

रांची में 7 मार्च 2025 को कोयला ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा को राजधानी के पॉश इलाके में दिन-दहाड़े गोली मार दी गयी थी. इस केस की पुलिस ने ठीक से जांच भी शुरू नहीं की थी कि अगले दिन 8 मार्च 2025 को हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इन दो घटनाओं ने कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी.

कोयलांचल में वर्चस्व और रंगदारी के लिए फायरिंग करते हैं अपराधी

कोयलांचल में वर्चस्व स्थापित करने के लिए आपराधिक गिरोह लंबे समय से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं, रेलवे साइडिंग पर आये दिन फायरिंग होती रहती है. विकास कार्यों के अलावा जमीन और रियल इस्टेट के धंधे से जुड़े लोगों को भी रंगदारी नहीं देने पर अपराधी निशाना बनाते रहे हैं.

अपराधियों ने किनको कब बनाया निशाना

  • 7 मार्च 2025 : रांची में कोयला ट्रांसपोर्टर सह कारोबारी बिपिन मिश्रा को मारी गोली.
  • 8 मार्च 2025 : हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीपी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या.
  • 12 अगस्त 2023 : लातेहार के बालूमाथ में कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू को अपराधियों ने गोली मारी.
  • 7 जुलाई 2023 : रांची के अरगोड़ा में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को पेट में गोली मारी.
  • 9 मई 2023 : बड़कागांव में ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को- ऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या.
  • 15 मार्च 2023 : धनबाद के गोविंदपुर में कोयला कारोबारी बंटी चौधरी के आवास पर फायरिंग.
  • 22 जनवरी 2023 : धनबाद के कतरास में कोयला कारोबारी मनोज यादव की गोली मारकर हत्या.
  • 23 जनवरी 2023 : रामगढ़ के भुरकुंडा में कोयला कारोबारी गज्जू साहू की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग.

कोयलांचल में सक्रिय कुख्यात गिरोह

  • अमन साहू गिरोह : रांची, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग, देवघर, धनबाद और छत्तीसगढ़
  • अमन श्रीवास्तव गिरोह : रामगढ़, हजारीबाग और लातेहार
  • विकास तिवारी गिरोह : रामगढ़ और हजारीबाग
  • सुजीत सिन्हा गिरोह : लातेहार, पलामू, रांची और चतरा
  • प्रिंस खान गिरोह : धनबाद

Read more

Local News