पलामू में बालू गिराकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर चालक की गाड़ी के इंजन के नीचे दबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रैक्टर किसी अन्य व्यक्ति का बताया जा रहा है.
झारखंड के पलामू (Palamu) जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव की है. यहां 32 वर्षीय परदेशी भुइयां ट्रैक्टर से बालू गिराकर वापस लौट रहा था. लेकिन अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ऐसे में ट्रैक्टर चालक परदेशी भुइयां की ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से मौत हो गई. उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे की बतायी जा रही है.
मौके पर पहुंचे मुखिया
मृतक चालक परदेशी भुइयां पाटन थाना क्षेत्र के सकलदीपा गांव का रहने वाला था. जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पाटन थाना क्षेत्र के सतौवा निवासी जयंत पांडेय का बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर, सूचना के बाद सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली.
बालू गिराकर लौट रहा था ट्रैक्टर चालक
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक बालू गिरा कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में चालक परदेशी जैसे ही डाली गांव के घाटी के पास ट्रैक्टर लेकर पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस घटना में चालक ट्रैक्टर इंजन के नीचे दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक घर में कमाने वाला अकेला था. उसके पांच बच्चे हैं और सभी छह साल से कम उम्र के हैं. वहीं, मुखिया अखिलेश कुमार पासवान ने कहा कि गाड़ी मालिक रात भर चालक से गाड़ी चलवाते हैं. लेकिन हादसे की सूचना मिलने के बाद भी अभी तक ट्रैक्टर मालिक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं. न ही परदेशी के घर पर ही मिलने गये हैं, जो बहुत दुखद बात है.
