Thursday, May 22, 2025

अडाणी समूह की कर-पूर्व आय वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 90,000 करोड़ रुपये पर.

Share

नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक की सर्वाधिक कर-पूर्व आय करीब 90,000 करोड़ रुपये दर्ज की और उनके पास 21 महीने के कर्ज भुगतान के लिए नकदी शेष थी. बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र तक में कारोबार करने वाले अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

समूह की इन कंपनियों की ब्याज, कर, मूल्यह्रास एवं परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की आय छह वर्षों में तीन गुना हो गई. यह वित्त वर्ष 2018-19 के 24,870 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 89,806 करोड़ रुपये रही.

इन कंपनियों की कर-पूर्व आय वित्त वर्ष 2023-24 के 82,976 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में 8.2 प्रतिशत बढ़ी. इनकी छह वित्त वर्षों (2018-19 से लेकर 2024-25 तक) में वार्षिक वृद्धि दर 24 प्रतिशत रही. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए समूह का शुद्ध लाभ 40,565 करोड़ रुपये रहा और छह साल की वार्षिक वृद्धि दर 48.5 प्रतिशत रही.

समूह ने एक बयान में कहा कि उसकी सकल संपत्तियां छह वित्त वर्षों में 25 प्रतिशत से अधिक की सालाना वृद्धि के साथ 609,133 लाख करोड़ रुपये हो गईं. अदाणी समूह का कुल कर्ज पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि 2023-24 में यह 2.41 लाख करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में समूह के पास मौजूद 53,843 करोड़ रुपये की नकदी को ध्यान में रखें तो उस पर शुद्ध ऋण 2.36 लाख करोड़ रुपये था.

समूह ने कहा कि उसके पास मौजूद नकदी 21 महीनों के ऋण सेवा दायित्वों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. बयान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में परिसंपत्ति पर रिटर्न (आरओए) 16.5 प्रतिशत पर पहुंच गया जो दुनिया भर की ढांचागत कंपनियों के सबसे अधिक स्तरों में से एक है.

अदाणी समूह के समूह मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 का एक प्रमुख आकर्षण 16.5 प्रतिशत का ‘परिसंपत्ति पर रिटर्न’ आना है, जो वैश्विक स्तर पर किसी भी बुनियादी ढांचा व्यवसाय में सबसे अधिक स्तरों में है. यह अदाणी समूह के आकर्षक परिसंपत्ति आधार और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली परिसंपत्तियों को लगातार तैयार करने की क्षमताओं को रेखांकित करता है.’’ अदाणी समूह ने कहा कि उसकी कर-पूर्व आय का 82 प्रतिशत योगदान अत्यधिक स्थिर ‘प्रमुख ढांचागत’ मंच का है.

Read more

Local News