Monday, May 19, 2025

अगले दो दिन होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में झमाझम बारिश के बाद सोमवार की सुबह मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि वातावरण में भी ठंडक ला दी.

झमाझम बारिश के बाद सोमवार की सुबह मौसम खुशनुमा हो गया. कुछ देर हुई तेज बारिश की वजह से तापमान काफी नीचे गिर गया और 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन भर आसमान में काले घने बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत दिन के समय सामान्य से करीब 9 डिग्री तापमान कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिकाॅर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे में 11.8 एमएम बारिश दर्ज की गयी. साथ ही आठ किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली.

बारिश से लोगों को मिली बड़ी राहत  

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उत्तर बिहार में गर्मी और उमस का प्रकोप जारी था. लेकिन अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि वातावरण में भी ठंडक ला दी. लोगों ने इस बारिश का स्वागत किया, क्योंकि इससे उन्हें गर्मी से राहत मिली. दूसरी ओर दिन भर काले घने बादल के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही. 

दो दिन और बारिश की संभावना

मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डा. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ होने के साथ तापमान में वृद्धि होगी. बता दें कि कुल मिलाकर, बारिश ने उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलायी है.

Read more

Local News