Sunday, March 16, 2025

अकोढ़ी गांव में विवाद सुलझाने गये वृद्ध की लाठी-डंडे से की पिटाई, मौत

Share

बगेन गोला थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में विवाद सुलझाने पहुंचे वृद्ध की लाठी डंडे से पिटाई के बाद इलाज के दौरान माैत हो गयी

ब्रह्मपुर

. बगेन गोला थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में विवाद सुलझाने पहुंचे वृद्ध की लाठी डंडे से पिटाई के बाद इलाज के दौरान माैत हो गयी. जिसको लेकर छह लोगों के उपर एफआइआर दर्ज कराया गया है. वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गयी है. जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में विवाद सुलझाने पहुंचे वृद्ध को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक का बेटा रामजी पासवान ने छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि होली के दिन शानिवार को देर शाम अबीर-गुलाल लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद को बढ़ते देख 60 वर्षीय किशुन पासवान मामले को बीच बचाव कर सुलझाने लगे. जो आरोपियों को नागवार गुजरा व लाठी डंडे से पीटकर किशुन पासवान को अधमरा कर दिया. परिजन आनन-फानन में घायल किशुन पासवान को अस्पताल ले गए जहां का इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों को सौंप दिया.पुलिस की छापामारी जारी आरोपित फरार : घटना को अंजाम देने वाले हमलावारों की गिरफ्तारी को ले पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. हमलावारों में विजय महतो, कलेंदर कुमार श्रीनिवास समेत छह शामिल है. हमलावरों ने घटना को अंजाम देकर गांव से फरार हो चुके हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वृद्ध के मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ हैं. तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है.

Table of contents

Read more

Local News