Thursday, March 13, 2025

होली से ठीक पहले फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी, मिठाई कारोबारियों में मचा हड़कंप

Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में होली से पहले फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जिले की कई मिठाई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान कई फूड सैंपल भी इकट्ठा किए.

होली का त्योहार नजदीक आते ही चंद मुनाफे के लिए मिठाई दुकानदार मिलावट शुरू कर देते हैं. इस पर नकेल कसने को लेकर फूड सेफ्टी विभाग बीते दो दिनों से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी कर रहा है. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के कलगबाग चौक स्थित कई बड़े मिठाई दुकान और रेस्तरां में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकानों से दो दर्जन से अधिक फूड सैंपल इकट्ठा किए. खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी और वनस्पति से निर्मित अलग-अलग प्रकार की मिठाइयों का नमूना इकट्ठा किया. 

जांच में फेल होने पर कार्रवाई

इस कार्रवाई को लेकर फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि फूड सेफ्टी अधिकारियों के द्वारा निरंतर जांच की जाती है, लेकिन इस समय त्योहार के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनकी जांच पटना स्थित अत्याधुनिक लैब में की जा रही है. अगर कोई सैंपल जांच में फेल पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. खाद्य विभाग के निर्देशों पर होली त्यौहार के मद्देनजर मिठाई की दुकान दूध की डेयरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

होली को लेकर निकला फ्लैग मार्च 

रंगों का त्योहार होली को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट मोड में है. इन दिनों एक तरफ जहां रमजान का पाक महीना चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ होली पर्व की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के अलग अलग जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. नगर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में शहर के कई थानेदार और दर्जनों पुलिस जवान 112 की टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से अपील की गई कि होली पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें.

Read more

Local News