तेलंगाना के हैदराबाद स्थित KPHB इलाके में एक महिला ने अपने पति को करंट लगाकर मार डाला और फिर उसके शव को दफना दिया. इसके बाद वह हैदराबाद से घर आ गई, ताकि किसी को कुछ पता नहीं चला. इस दौरान उसने अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों को समझाने की कोशिश की कि उसका पति काम पर गया था और वापस नहीं लौटा.
इसके बाद जब रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया.जानकारी के मुताबिक आरोपी कविता और उसका पति सैलू केपीएचबी कॉलोनी में रहते हैं. बताया जाता है कि दोनों के अलग-अलग विवाहेतर संबंध थे.
बिजली का झटका देकर मार डाला
इसके चलते वे अलग-अलग रह रहे थे. पत्नी कविता हैदराबाद में रहती है, जबकि उसका पति मेदक के लिंगैयापल्ली गांव में रहता है. रिपोर्ट के अनुसार वह कुछ दिन पहले सैलू को अपने साथ हैदराबाद ले आई था. हालांकि, पति की प्रताड़ना बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने उसे बिजली का झटका देकर उसे मार डाला और दफना दिया.
उसके बाद वह घर आ गई जैसे उसे कुछ पता ही न हो. उसने गांव में बताया कि उसका पति काम पर गया था और वापस नहीं आया. कविता की बातों पर संदेह होने पर रिश्तेदारों ने गांव के सरपंच कृष्णैया के साथ पुलिस में शिकायत की.
पुलिस की पूछताछ में कबूला अपराध
पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो कविता ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसकी छोटी बहन और उसके पति ने सैलू को करंट लगाकर मार डाला और दफना दिया. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इस संबंध में लिंगैयापल्ली गांव के सरपंच कृष्णैया ने कहा, “एक सप्ताह पहले कविता और सेलू हैदराबाद लौट रहे थे. चार दिन पहले उसने गांव के वॉट्सऐप ग्रुप में अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि उसका पति लापता है. हमें शक हुआ और हमने पुलिस को सूचना दी.”
फिलहाल पुलिस कविता और उसकी छोटी बहन और उसके पति से पूछताछ कर रही है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.