बोकारो में नावाडीह थाना क्षेत्र के बारीडीह जंगल में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मृतक हेमलाल पंडित की हत्या की साजिश चंपा देवी ने रची थी जिसने शूटरों को तीन लाख रुपये में सुपारी दी थी। पुलिस ने चंपा देवी और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हथियार भी बरामद किए हैं।
बोकारो। 14 मई की देर रात नावाडीह थाना इलाके के बारीडीह जंगल में कार सवार युवक की पिता के सामने गोली मारकर हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है।
मृतक सिरैया विष्णुगढ़ हजारीबाग निवासी हेमलाल पंडित की हत्या की साजिश इसके गांव की चंपा देवी ने अपने दोस्त केशवारी सरिया गिरिडीह निवासी प्रकाश सिंह के साथ मिलकर की थी।
प्रकाश ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए धनबाद के जोरापोखर चार नंबर कॉलोनी जामाडोवा निवासी डोमन राम व पात्थर बंगला बोरागढ़ धनबाद निवासी विकास कुमार को तीन लाख में ठेका दे दिया।
2 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान भी शूटरों को हत्याकांड को अंजाम देने के लिए चंपा ने अपने दोस्त प्रकाश के माध्यम से कर दिया। यह जानकारी एसपी मनोज स्वर्गियारी ने दी।
कप्तान ने बताया कि चंपा अपने पति खगेश्वर पंडित की मौत के लिए हेमलाल को जिम्मेदार मानती थी। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची। कप्तान ने बताया कि कि दोनों शूटरों को जब रुपया मिला तो वह लोग हेमलाल से संपर्क साधे।
हेमलाल अपने पिता तुलसी पंडित के साथ झाड़-फूंक का काम करता था। शूटर डोमन राम ने हेमलाल से झाड़-फूंक कराने के लिए संपर्क साधा। इसने कहा कि घर पर भूत प्रेत का साया है। इसे भगाने के लिए वह झाड़-फूंक करवाना चाहता है। हेमलाल इसके लिए तैयार हो गया।
शूटर डोमन ने इसके बाद पांच हजार रुपये हेमलाल के खाते में ऑनलाइन भेज भी दिया। अग्रिम राशि का भुगतान ऑनलाइन मिलने के बाद हेमलाल झाड़-फूंक के लिए तैयार हो गया।
शूटर डोमन ने हेमलाल से कहा कि वह उसके पीछे-पीछे चले। 14-15 मई की रात हेमलाल अपने पिता तुलसी पंडित के साथ शूटरों के पीछे इनके घर पर झाड़-फूंक करने चल दिए। रास्ता भटकने की बात कहकर शूटर डोमन और विकास हेमलाल को सुनसान जगह जंगल के रास्ते ले गए।
मौका देखकर दोनों ने वाहन को रुकवाया और गोली मारकर हेमलाल की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाली चंपा देवी के अलावा शूटरों का इंतजाम करने वाले प्रकाश और शूटर डोमन के साथ विकास को पुलिस ने दबोच लिया है।
पुलिस ने शूटरों के पास से देसी पिस्टल, देसी कट्टा, नाइन एमएम की पांच गोली, चार मोबाइल व एक स्कूटी बरामद की है।
चंपा अपने पति की मौत के लिए मानती थी हेमलाल को जिम्मेदार
एसपी ने बताया कि हत्यारोपित गिरफ्तार महिला चंपा देवी के पति खगेश्वर पंडित की मौत बीते वर्ष दुर्गा पूजा की नवमी की रात हो गई थी। खगेश्वर अपने दोस्त हेमलाल के साथ उस दिन गया था। रात में दोनों खाना खाकर घर लौटे। रात में खगेश्वर पंडित की मौत हो गई।
बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का दाह संस्कार स्वजनों ने कर दिया। मृतक खगेश्वर की पत्नी चंपा अपने पति की मौत के लिए उसके दोस्त हेमलाल को जिम्मेदार मानती थी।
उसका सोचना था कि हेमलाल ने ही जहर खिलाकर पति की जान ने ली। इसके बाद वह हेमलाल को सबक खिलाने का प्लान बनाने लगी। उसने अपने दोस्त प्रकाश से संपर्क साधा। प्रकाश की ओर से इंतजाम किए गए शूटरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
छापेमारी टीम में यह थे शामिल
एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, बेरमो अंचल निरीक्षक नवल किशोर सिंह, नावाडीह थानेदार अमित कुमार सोनी, दुगदा थानेदार मनीष कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह शामिल थे।
वहीं, चंद्रपुरा थानेदार अजय कुमार सिंह, नावाडीह के सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन, पुलिस केंद्र से सब इंस्पेक्टर अमित कुमार राय, गांधीनगर ओपी प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार और कामेश्वर महतो थे।
टीम ने 72 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
नक्सल प्रभारी इलाका होने की वजह से रणनीति बनाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
डुमरी विधायक जयराम महतो के घटनास्थल पर विलंब से पुलिस के पहुंचने के आरोप पर एसपी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पुलिस ने नक्सलियों को मार गिराया था। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में सतर्कता जरूरी थी।
नक्सल इलाके में लगातार सतर्क रहने को सभी अधिकारियों को कहा भी गया था। रात में सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचने के लिए आस-पास से फोर्स का इंतजाम किया गया। इसके बाद पुलिस यहां एक घंटे के अंदर पहुंच गई।
विधायक ने यह भी आरोप जड़ा था कि एसपी ने उनका फोन नहीं रिसीव किया। इसपर कप्तान ने कहा कि वह अपने आवासीय कार्यालय में घटना की सूचना मिलने के बाद बैठकर घटनास्थल पर जाने से लेकर इसके खुलासा करने के लिए अन्य निर्देश पुलिस टीम को दे रहे थे। कुछ देर बाद रात में ही विधायक से उनकी बात हो गई थी।
थाना पर बवाल करने वाले 21 नामजद तो 200 अज्ञात पर प्राथमिकी
एसपी ने बताया कि थाना पर घटना के बाद बवाल करने के मामले में 21 लोगों को चिह्नित कर नामजद प्राथमिकी की गई है। दो सौ अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर हुई है। वीडियो रिकॉर्डिंग मौके पर हुई थी। इसकी जांच की जा रही है। बाकी लोगों को भी रिकॉर्डिंग की मदद से चिह्नित किया जा रहा है।