Saturday, April 19, 2025

हजारीबाग में सरकारी स्कूल के हजारों शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, जिला को 01.12 अरब रुपए मिलने के बाद भी शिक्षक मायूस

Share

जिले के लगभग 2 हजार सरकारी स्कूल के शिक्षकों को मार्च माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. 4 अप्रैल को जिला शिक्षा कार्यालय (डीएसई) ने राशि प्राप्त किया है. राशि प्राप्त होने के 13 दिन बीत जाने के बावजूद हजारों शिक्षकों का वेतन रोका गया है. हालांकि कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के शिक्षकों को समय पर उनका वेतन मिल गया है.

 हजारीबाग जिले के सभी सरकारी स्कूलों के लगभग 2 हजार शिक्षकों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है. कक्षा 1 से 8 वीं तक के हजारों शिक्षक वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. अधिकांश शिक्षकों ने बताया कि उनके बैंक का ईएमआई फेल हो गया है. बच्चों की फीस, नई किताबें, घर में राशन की खरीदारी समेत कई जरूरी काम पैसों के आभाव में पूरे नहीं हो रहें हैं. हालांकि कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के शिक्षकों को समय पर उनका वेतन मिल गया है.

जिले को 13 दिन पहले ही मिल चुके है 01.12 अरब रुपए

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, रांची की ओर से हजारीबाग को चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 1 अरब 12 करोड़ 53 लाख राशि मिली है. 4 अप्रैल को जिला शिक्षा कार्यालय (डीएसई) ने राशि प्राप्त किया है. राशि प्राप्त होने के 13 दिन बीत जाने के बावजूद हजारों शिक्षकों का वेतन रोका गया है. कक्षा 9वीं से 12वीं के शिक्षकों के बीच डीईओ कार्यालय ने समय से मार्च माह के वेतन की राशि का आवंटन कर दिया है. जबकि डीएसई कार्यालय ने अब तक 16 प्रखंडों में वेतन मद की राशि का आवंटन नहीं किया है.

9वीं से 12वीं के शिक्षकों को समय से मिला वेतन

डीईओ कार्यालय को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, रांची से हाई स्कूल शिक्षकों के लिए चालू वित्तिय वर्ष 2025-26 में लगभग 42 करोड़ और प्लस टू शिक्षकों के लिए लगभग 400 करोड़ राशि मिली है. जिले में हाई स्कूल और प्लस टू मिलाकर लगभग एक हजार शिक्षक हैं. हजारीबाग डीईओ कार्यालय को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 7 अप्रैल को राशि आवंटित किया, जिसके तुरंत बाद सभी प्रखंडों में राशि आवंटित कर दी गयी. समय पर राशी आवंटन होने से 9वीं से 12वीं के शिक्षकों को समय पर मार्च महीने के वेतन का भुगतान किया गया.

Read more

Local News