Saturday, April 19, 2025

हजारीबाग में रामनवमी को लेकर प्रशासन ड्रोन के जरिए घर के छतों की तलाशी कर रहा है.

Share

हजारीबागः बदलते जमाने में सबसे अधिक समस्या पत्थरबाजी से जिला प्रशासन को हुई है. इसे देखते हुए रामनवमी जुलूस मार्ग के प्रत्येक घर के छत का निगरानी ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है. हजारीबाग जिला प्रशासन शहर से लेकर गांव तक ड्रोन के माध्यम से हर के घर की तलाशी ले रही है.

रामनवमी जुलूस के दौरान अगर कोई भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हजारीबाग जिला प्रशासन हर एक बिंदुओं पर काम कर रही है. इसी क्रम में शहर से लेकर गांव तक जिस रास्ते से जुलूस गुजरेगी उन उसे सड़क की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. सभी घर के छत का तलाशी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है.

हजारीबाग के विभिन्न मार्ग जिसमें जमा मस्जिद रोड, झंडा चौक, पेलावल, गवाटोली, इंद्रपुरी चौक समेत कई इलाकों के छत का तलाशी लिया गया है. अगर किसी के छत पर ईंट पत्थर या कोई अन्य आपत्तिजनक सामान देखा जा रहा है तो उसे हिदायत भी दी जा रही है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रथम चरण में सभी घरों का तलाशी का काम हो चुका है. दूसरे चरण की तैयारी चल रही है.

administration searching roofs of houses through drones for Ram Navami In Hazaribag

पहले चरण में जिसके घर में भी पत्थर या ईंट देखा गया था उसे नोटिस दिया गया है. दूसरे चरण में पत्थर और ईंट देखी जाएगी तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. हजारीबाग जिला में 15 ड्रोन कैमरे से छत की तलाशी का काम किया जा रहा है. प्रशासन का यह भी कहना है कि घर में भी कोई भी व्यक्ति ईंट पत्थर जैसे आपत्तिजनक सामान जमा करके नहीं रखेंगे.

दरअसल पिछले दिनों हजारीबाग के जामा मस्जिद रोड के निकट मंगला जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी. इसके बाद जिला प्रशासन इस बिंदु पर बहुत अधिक सक्रिय दिख रही है. जिला प्रशासन में स्पष्ट कर दिया है कि रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

administration searching roofs of houses through drones for Ram Navami In Hazaribag

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया ड्रोन आज के समय में काफी मददगार साबित हो रहा है. ड्रोन के जरिए जुलूस पर तो नजर रखी जाएगी. साथ ही संवेदनशील और जुलूस मार्ग के हर एक घर के छत की तलाशी भी ली जा रही है. कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामान अपने घर के छत पर रखेगा तो उसके ऊपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए. त्यौहार में द्वेष की जगह नहीं है.

administration searching roofs of houses through drones for Ram Navami In Hazaribag

Read more

Local News