Sunday, May 4, 2025

हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में वन नेशन वन इलेक्शन मुद्दे पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

Share

हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में एक राष्ट्र एक निर्वाचन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद मनीष जायसवाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह देश की मांग है कि एक राष्ट्र एक निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव होते रहते हैं. इससे आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्य रुक जाते हैं. साथ ही चुनाव में बड़ी मात्रा में राजस्व खर्च होता है. एक साथ चुनाव कराने से समय, श्रम और धन की बचत होगी. एक साथ चुनाव होने से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि शासन व्यवस्था भी अधिक सुदृढ़ और स्थिर होगी. यह व्यवस्था देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेगी.

सांसद ने छात्रों से अपील की कि वह अपने घर में जाएं, आसपास जाए तो वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में आवश्यक चर्चा करें. बताएं कि इससे क्या फायदा देश को पहुंचेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग है इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं. छात्र होने के नाते हर एक बिंदु पर विश्लेषण करना चाहिए ताकि सही निर्णय ले सके.

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्व के विकसित देश को देखेंगे तो वहां एक राष्ट्र एक निर्वाचन प्रक्रिया लागू है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इजरायल समेत कई यूरोपीय देश में वन नेशन वन इलेक्शन से चल रहा है. भारत विकासशील से विकसित देश की ओर जा रहा है. ऐसे में हमें भी वन नेशन वन इलेक्शन में जाना चाहिए. इसे सारी बाधाओं को दूर करते हुए यथाशीघ्र लागू करना चाहिए. इन्होंने यह भी कहा कि बाधाएं आती रहेंगी लेकिन आज यह देश की मांग है.

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने भी अपनी बातें साझा की. सभी छात्रों ने इस बात पर बल दिया कि वन नेशन वन इलेक्शन पद्धति में अब देश को आ जाने की जरूरत है. वर्तमान समय में हमेशा किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहता है. जिससे विकास के काम भी प्रभावित होते हैं. आचार संहिता लागू होने के कारण काम नहीं हो पाते हैं और सरकारी तंत्र चुनाव में लग जाता है. अत्यधिक पैसा भी खर्च होता है. वह पैसा अगर विकास योजनाओं को धरातल में लाने में खर्च किया जाए तो देश की तस्वीर भी बदल सकती है.

One Nation One Election

Read more

Local News